नागपुर : ‘गणेशोत्सव आदर्श रीति से मनाएं !’ इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नागपुर जनपद के गणेशोत्सव मंडलं तथा वसाहती में गणेशमूर्ति शास्त्रानुसार किस प्रकार होनी चाहिए , गणपति को लाल फुल तथा दुर्वा क्यों अर्पण करते हैं ?, मोदक का अर्थ क्या है?, सामुहिक गणेशोत्सव कैसे होनk चाहिए तथा क्या नहीं होना चाहिए?, कृत्रिम कुंड में मूर्ति विसर्जन करने की अपेक्षा बहते पानी में ही विसर्जन करने का महत्त्व साथ ही चिनी वस्तुओं पर बहिष्कार डालें ! इन विषयों पर समिति की श्रीमती किरण जैन तथा श्री. अतुल अर्वेल्ना ने प्रबोधन किया । इन प्रवचनों को धर्माभिमानियों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । अन्य कुछ गणेशोत्सव मंडलों में प्रबोधन करने का तथा धर्मशिक्षण आरंभ करने का साथ ही क्रांतिकारकों की फलक प्रदर्शनी आयोजित करने का आयोजन किया गया ।
विशेषताए
१. इन प्रवचनों के माध्यम से समाज से २ धर्मशिक्षणवर्ग आरंभ करने की मांग भी की गई है ।
२. अधिकांश गणेशोत्सव मंडलों की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति के अभियानों को सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात