हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा धर्मशिक्षण का प्रबोधन कक्ष
पुणे : बाजीराव मार्ग पर महाराणा प्रताप उद्यान के सामने ३० अगस्त से ३ सितम्बर तक की कालावधी में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा लगाये गए प्रबोधन कक्ष को जिज्ञासुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ।
४ दिनों में सेकडों श्रद्धालुओं ने कक्ष को भेंट देकर सनातन-निर्मित ग्रंथ, साथ ही सात्विक उत्पादों का लाभ ऊठाया। प्रदर्शनी के स्थान पर धर्मशिक्षण देनेवाले फलक भी प्रसारित किए गए थे। उसका अधिकांश जिज्ञासुओं ने लाभ ऊठाया।
वैशिष्ट्यपूर्ण
१. इस प्रबोधन कक्ष को सदाशिव पेठ के नारद बालक मंदिर पाठशाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती नीलिमा पेठे ने भेंट दी। उस समय उन्होंने कहा कि, ‘सनातन के ग्रंथ अधिक अच्छे प्रतीत हुए !’ साथ ही ‘धर्मशिक्षण फलक’ यह ग्रंथ खरीद कर उन्होंने कहा कि, ‘‘इसमें अंतर्भूत विवरण पाठशाला के फलक पर नियमित रूप से लिखेंगे !’’
२. एक दाम्पत्य ने ग्रंथों के संदर्भ में गौरवोद्गार निकालते हुए कहा कि, ‘‘इतने अच्छी जानकारी प्रदान करनेवाले ग्रंथ इस से पूर्व हम ने कभी देखें नहीं थे !’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात