कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दुओ, हिन्दू देवी-देवताओंकी विडम्बना करनेवाले, ऐसे चलचित्रोंका बहिष्कार करें !
भाजपा सरकारको ऐसे चलचित्रोंपर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए एवं उत्तरदायी व्यक्तियोंपर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी हिन्दुओंकी अपेक्षा है !
मुंबई – २४ अक्तूबरको प्रदर्शित नायक एवं निर्माता शाहरूख खान एवं फराह खान दिग्दर्शित ‘हैपी न्यू ईयर’ चलचित्रमें ‘सटकली’ गीतमें राधा एवं श्रीकृष्णका अनादर किया गया है । इस गीतमें ‘राधे-राधे बोलो जय कन्हैया लाल की’ ऐसे पवित्र शब्दोंका उपयोग करते हुए ‘महंगी शराब सी एक घूंटमे सारी गटकली’ ऐसे अभद्र शब्दोंका भी उपयोग किया गया है तथा इस चलचित्रके विज्ञापनमें पबमें रॉकडान्स एवं अश्लील हरकतें करते हुए पोलडान्समें राधे-राधे बोलो जय कन्हैया लाल की’ हिन्दुओंके भक्तिगीतका अवमान किया गया है । इस कारण करोडों हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं ।
चलचित्रके प्रस्तुत गीत में राधा एवं भगवान श्रीकृष्ण का अनादर किया है…
कथित विडम्बनाकी जानकारी प्राप्त होते ही हिन्दू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने केन्द्रीय चलचित्रपट परिनिरीक्षण मण्डल एवं चलचित्र निर्माता रेड चिलीज एन्टरटेनमेण्ट प्रा.लि.को २३ अगस्तको ही निषेध पत्र भेजकर आपत्तिजनक भाग हटानेकी मांग की थी । १ सितंबरको निर्माता रेड चिलीज एन्टरटेनमेण्ट प्रा.लि.द्वारा उनके वैधानिक परामर्शदाता हरियानी एवं आस्थापनद्वारा समितिको पत्र भेजकर समितिकी मांगें अस्वीकार कर दी गई थीं । ‘राधे-राधे बोलो जय कन्हैया लाल की’ यह गीत पार्श्वभूमिपर रखा गया है तथा केवल ट्रेलर देखकर आपत्ति उठाना अनुचित है, ऐसा इस पत्रमें लिखा था । केन्द्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण मण्डलने समितिके पत्रपर ध्यान नहीं दिया । अतः हिन्दुओंद्वारा प्रखरतासे हिन्दू देवी-देवताओंका अनादर करनेवाले ‘हैपी न्यू ईयर’ चलचित्रका बहिष्कार करनेकी मांग की जा रही है । (हिन्दुओंकी अतिसहिष्णु मानसिकताके कारण ही हिन्दू देवी-देवता, सन्त एवं राष्ट्रपुरुषोंकी विडम्बना की जाती है । चलचित्र तथा नाटकोंमें यह अनुपात बहुत बढ गया है । पिछले कुछ दिनोंमें प्रदर्शित हैदर एवं अन्य अनेक चलचित्र देखनेपर स्पष्ट होता है कि चलचित्र परिनिरीक्षण मण्डल केवल नामके लिए ही काम करता दिखाई देता है ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात )
धर्माभिमानी हिन्दू अगले पतेपर निषेध प्रविष्ट कर रहे हैं ।रेड चिलीज एन्टरटेनमेण्ट प्रा.लि.,बैकस्टेज, प्लॉट क्र. ६१२, जंक्शन ऑफ रामकृष्ण मिशन रोड एवं १५ वा रस्ता, |
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात