युवकोंकी लाठी, डंडे तथा धारदार हथियार से आक्रमण की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव
-
आज हिन्दू सहिष्णु है इसलिए धर्मांधोंद्वारा वो मार खा रहा है !
-
इस घटना पर किसी भी धर्मनिरपेक्षतावादी ने असहिष्णुता का मुद्दा नहीं उठाया, यह ध्यान मे लें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
मेरठ में परीक्षितगढ बस स्टैंड के पास बुधवार को कार से टक्कर लगने का विरोध करने पर अल्पसंख्यक लोगों की भीड ने गांव रानी नंगला के स्कूटी सवार कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाडी और उसके साथी पर प्राणघातक आक्रमण किया। बाद में थाने पर भी हंगामा काटने पहुंची भीड को पुलिसकर्मियों ने लाठियां फटकारकर भीड को खदेड़ दिया। सांप्रदायिक तनाव फैलने से कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। मौके पर एडीएम और एसपी देहात, तीन सीओ व कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ पहुंचे और स्थिति को काबू किया।
पुलिस के अनुसार गांव रानी नंगला निवासी राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रोहित पुत्र बिजेंद्र अपने साथी संदीप पुत्र किरण सिंह के साथ दोपहर करीब १२.३० बजे स्कूटी से पुलिस चौकी की ओर लौट रहे थे। बस स्टैंड के पास पीछे से एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। उन्होंने इसका विरोध जताया तो कार से निकले अल्पसंख्यक समुदाय के आधा दर्जन धर्मांध युवकों से उनकी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद इन युवकों ने फोन पर ५०-६० युवकों को बुला लिया। आरोप है कि इन युवकों और भीड ने रोहित और संदीप पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से आक्रमण किया।
एक धर्मांध युवक ने तमंचे से गोलिबारी भी की। दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया तो भीड ने उनपर पथराव कर दिया, इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। माहौल बिगड़ने की आशंका पर दुकानें बंद होना शुरू हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को बचाकर सीएचसी में भर्ती कराया। थोडे समय बाद ही धर्मांध लोगों की भीड थाने पहुंच गई। जिस पर थाना प्रभारी विजय कुमार और पुलिसकर्मियों ने डंडे फटकार कर भीड को भगाया।
कड़ी होगी कार्रवाई
एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की फुटेज में पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन पर हुआ मुकदमा
पुलिस ने पीड़ित रोहित की तहरीर पर दीन मोहम्मद, इकबाल पुत्र अय्यूब, शाहरुख पुत्र आसिफ, आमिर अतीउर्रहमान निवासी मौ. कल्याण सिंह मवाना, शाह फहद पुत्र शेरद्दीन निवासी मखदूमपुर स्टैंड, बाबर पुत्र यामीन, फराज पुत्र शेरद्दीन, अहमद, अमजद पुत्र कल्लू, नदीम उर्फ पोटन, गौरी उर्फ मोटा, मुशीर पुत्र शौकत, अतीक पुत्र इकबाल, रबनवाज पुत्र डोकल निवासी गाढ़ो वाला चौपला तथा ५०-६० अज्ञात के खिलाफ बलवा, प्राणघातक आक्रमण, मारपीट, पथराव, लापरवाही से वाहन चलाने की संबंधित धाराओं के अलावा ३ पीपीडी एक्ट, ७ क्रिमिनल लॉ एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
थाने से भागा मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी ने घटना के मुख्य आरोपी दीन मोहम्मद और शाहरुख को मौके से पकड़कर जीप से थाने भेज दिया था। किंतु दीन मोहम्मद पुलिस की आंखों में धूल झोंककर थाने से भागकर सीएचसी पहुंच गया। वहां से उसने खुद को मेरठ के अस्पताल रेफर करा लिया।
स्त्रोत : अमर उजाला