हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा नंदुरबार में ‘राष्ट्र एवं धर्म विषयक प्रदर्शनी’
नंदुरबार : गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सोनारवाडी में राष्ट्र एवं धर्म विषयक फलक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री. पवार ने अपना मत व्यक्त किया कि गणेशोत्सव के नाम पर होनेवाली अनुचित घटनाएं रोकने के लिए समिति जो कार्य कर रही है, वह अभिनंदनीय है !
प्रथम दिन से ही इस प्रदर्शनी को बहुत समर्थन मिला। सहस्रों गणेशभक्तों ने इस प्रदर्शनी का भ्रमण किया।
हिन्दू जनजागृति समिति के आदर्श गणेशोत्सव अभियान का एक भाग के रूप में यहां के सोनारवाडी का ”मानाचा दादा” गणपति के स्थान पर सनातन संस्था की संत पू. केवलबाई पाटिल एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री. पाटिल के शुभहाथों प्रदर्शनी का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर किया गया। श्री. रमेश पवार के शुभहाथों नारियल चढ़ा कर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात महामंडलेश्वर रामचैतन्य महाराज ने भी इस प्रदर्शनी का भ्रमण कर इस अभियान की प्रशंसा की !
गणेशोत्सव कैसे होना चाहिए एवं कैसे नहीं इस विषय पर दर्शाई गई दृक्श्राव्यचक्रिका (सीडी) ने सब का ध्यान आकर्षित किया।
कुछ मंडलों के पदाधिकारियों ने भ्रमण करने पर कहा कि, ‘हम हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसा ही उत्सव मनाने का आवाहन करेंगे !’ अनुचित घटनाओं को रोकने के लिए प्रबोधन करेंगे। यहां देखने के लिए रखी गई खडिया मिट्टी की बनी सनातन की सात्विक गणेशमूर्ति इस प्रदर्शनी की विशेषता थी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात