पश्चिम बंगाल में आने वाले दशहरे के त्योहार के दौरान विहिप और बजरंग दल दोनों इस दशहरे के दौरान त्रिशूल दीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । बता दें कि, आरएसएस हर विजयदशमी को शस्त्रपूजा करती है, परंतु इस बार त्रिशूल की पूजा की जाएगी । बंगाल में विहिप के मीडिया इनचार्ज सोरिश मुखर्जी ने कहा कि, त्रिशूल दीक्षा बंगाल के हर जिले में आयोजित की जाएगी ।
मेल टुडे की खबर के अनुसार, अभी इस योजना पर विस्तार से काम चल रहा है । विहिप नेता ने कहा कि, ऐसा करने से हमारा उद्देश है कि, हमारे युवा गाय को कटने से बचा सकें और बंगाल की रक्षा कर सकें । उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में राज्य में जिस तरह के माहौल है उसमें हिन्दू असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि, ममता बनर्जी ने कहा था कि, “विजय दशमी के दिन शाम ६ बजे तक ही मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे क्योंकि उसके बाद मोहर्रम के जुलूस निकलेंगे । अगर ये दोनों चीजें एक साथ होंगी, तो समस्या उत्पन्न हो सकती है । मैं इस मामले में आप सभी का सहयोग चाहती हूं ।’’
संदर्भ : आज तक