Menu Close

दशहरा पर विहिप-बजरंग दल बंगाल में करेंगे ‘त्रिशूल दीक्षा’

पश्चिम बंगाल में आने वाले दशहरे के त्योहार के दौरान विहिप और बजरंग दल दोनों इस दशहरे के दौरान त्रिशूल दीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । बता दें कि, आरएसएस हर विजयदशमी को शस्त्रपूजा करती है, परंतु इस बार त्रिशूल की पूजा की जाएगी । बंगाल में विहिप के मीडिया इनचार्ज सोरिश मुखर्जी ने कहा कि, त्रिशूल दीक्षा बंगाल के हर जिले में आयोजित की जाएगी ।

मेल टुडे की खबर के अनुसार, अभी इस योजना पर विस्तार से काम चल रहा है । विहिप नेता ने कहा कि, ऐसा करने से हमारा उद्देश है कि, हमारे युवा गाय को कटने से बचा सकें और बंगाल की रक्षा कर सकें । उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में राज्य में जिस तरह के माहौल है उसमें हिन्दू असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

आपको बता दें कि, ममता बनर्जी ने कहा था कि, “विजय दशमी के दिन शाम ६ बजे तक ही मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे क्योंकि उसके बाद मोहर्रम के जुलूस निकलेंगे । अगर ये दोनों चीजें एक साथ होंगी, तो समस्या उत्पन्न हो सकती है । मैं इस मामले में आप सभी का सहयोग चाहती हूं ।’’

संदर्भ : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *