पौष शुक्ल १३/१४, कलियुग वर्ष ५११४
तिरुवनंतपुरम (केरल) – ‘एशियानेट प्लस’ मल्यालम दूरचित्रप्रणालपर दिखाए गए ‘कॉमेडी एक्स्प्रेस’ ‘रियलिटी शो’में हिंदुओंके देवी-देवताओं एवं संतोंका अनादर किया गया है । इसमें शकुंतलाको आधुनिक दर्शाया है एवं वे दुर्वासा ऋषि एवं राजा दुश्यंतका अनादर करती दिखाई गई हैं । दुर्वासा ऋषि भ्रमणभाषका उपयोग करते हुए ‘रॉक सांग’की तालपर नृत्य कर रहे हैं एवं राजा दुश्यंत शकुंतलाको भ्रमणभाष भेज रहे हैं । दूसरे एक प्रसंगमें हिंदुओंके पुजारी एवं हिंदूधर्मका अनादर किया गया है । इस कार्यक्रममें सम्मिलित एक भी पथकद्वारा ईसाई अथवा धर्मंधोंके संदर्भमें प्रसंग प्रस्तुत नहीं किया गया; परंतु हिंदुओंके देवी-देवताओं एवं संतोंका अनादर करनेवाले प्रसंग प्रस्तुत किए गए ।
हिंदुओंको संगठित होकर हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेवाले ‘रियलिटी शो’का निषेध करनेका आवाहन किया गया है । धर्माभिमानी हिंदू आगे दिए पतेपर निषेध प्रविष्ट कर रहे हैं । एशियानेट कम्युनिकेशन लि. रेजू चंद्रन आर् संपर्क : ९१९८४६६९५२७६ EMAIL : [email protected] |
|
इस अवसरपर आमंत्रित प्रेक्षकोमें अनेक हिंदू उपस्थित थे; परंतु किसीने भी देवी-देवता अथवा संतोंके अनादरके विषयमें आपत्ति नहीं उठाई । इसके विपरीत वे इन प्रसंगोंपर तालियां बजा रहे थे । ( स्वयं अपने धर्मके विषयमें असंवेदनशील रहनेवाले जन्महिंदू ही हिंदू धर्मके खरे बैरी हैं ! – संपादक )
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात