हैदराबाद : हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के विरोध में शुक्रवार को यहां एक केस दर्ज कराया गया है। पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, हबीब ने समाचारपत्र में दिए अपने सैलून के विज्ञापन में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, वकील के. करुणा सागर की शिकायत पर सैदाबाद पुलिस स्टेशन ने आइपीसी की धारा २९५ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपमानित करने के उद्देश से किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के लिए हबीब को नोटिस जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम कानूनी राय लेकर उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।’
वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उन्होंने एक समाचारपत्र में जावेद हबीब की ओर से दिए गए विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी। इसमें हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया है। विज्ञापन में लिखा गया है, ‘देवी-देवता भी जेएस सैलून में आते हैं।’
हैदराबाद विश्वविद्याल के एक छात्र ने भी हबीब के विरोध में पुलिस में शिकायत दी है।
संदर्भ : जागरण