कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६
बोस्टन – मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हर छह में से एक अंडरग्रेजुएट छात्रा शारीरिक शोषण का शिकार हो चुकी है। एमआईटी द्वारा किए सर्वे में यह बात सामने आई है।
सर्वे के दौरान पांच प्रतिशत अंडरग्रेजुएट छात्राओं ने बताया कि कैंपस में उनका रेप किया गया। जबकि, पांच में से एक छात्रा ने अनचाहे शारीरिक संबंधों की बात स्वीकार की।
एमआईटी प्रेसिडेंट राफेल रीफ ने सर्वे के आधार पर ईमेल से बताया कि यौन शोषण की घटनाओं से उनके संस्थान के मूल्यों का उल्लंघन हुआ है और यहां इसकी कोई जगह नहीं है।
एमआईटी ने सभी स्टूडेंट्स से यौन शोषण से संबंधित सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की थी। यह अमेरिका का पहला शिक्षण संस्थान है, जिसने कैंपस में हुए यौन अपराधों की जानकारी सार्वजनिक की है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर