- १ पुलिसकर्मी हुतात्मा
- पुलिस थाना जलाया
- ५ गाडियों को आग लगार्इ
- जिहादीयों ने घरों की छत पर इकट्ठे कर रखे थे पत्थर
- पत्रकारों के कैमरे तोडे
जयपुर : यहां के रामगंज में शुक्रवार को कॉन्स्टेबल द्वारा रिक्शा हटाने के दौरान बाइक सवार दम्पति को डंडा लगाने के बाद लोग भडक गए । भीड ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस के चेतक वाहन, एंबुलेंस समेत ५ गाडियों में आग लगा दी और २१ गाडियों में तोडफोड की । गुस्साई भीड ने रामगंज थाने में घुसने का भी प्रयास किया । पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायर कर भीड को रोका । घटना में ८ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई । वहीं एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक है । देर रात १ बजे ४ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है । रात २ बजे से पूरे शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई ।
क्या है मामला ?
रामगंज चौपड के पास सडक पर लगने वाले ठेलों से रोड जाम होने की शिकायत पर रामगंज पुलिस अतिक्रमण हटवाने के लिए गई थी । इस दौरान साजिद नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी अरसी और बेटी के साथ बाइक से जा रहा था । उनका आरोप है कि, वहां खडे पुलिसकर्मी का उनकी पत्नी और बेटी को डंडा लग गया । इसके बाद पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई । रात लगभग ९ बजे युवक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा । तभी रामगंज थाने के सामने भीड इकट्टी होना शुरू हो गई और पथराव शुरू हो गया ।
भीड ने नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के विरोध में कार्रवाई की मांग की । पुलिस मामले को लेकर बातचीत कर रही थी कि, कुछ लोगों ने थाने में घुसने का प्रयास किया । भीड को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए । इसके बाद भीड ने १०८ एंबुलेंस, बाइक समेत ५ गाडियों को आग के हवाले कर दिया ।
पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिए हलका लाठीचार्ज भी किया । भीड ने पत्रकारों और फाेटो पत्रकारों से मारपीट की व कैमरे छीन लिए । आरएसी की कंपनी, एसटीएफ, पुलिस जाप्ता, वज्र वाहन को इलाके में तैनात किया गया है ।
पथराव और लाठी चार्ज की घटना में पुलिसकर्मियों के अलावा भीड़ में शामिल लोग भी घायल हुए । घायलों के देर रात तक अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला जारी था । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें अाईं ।
संदर्भ : दैनिक भास्कर