Menu Close

अकबर रोड के साइनबोर्ड पर हिंदू सेना ने पोती कालिख, नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग

केंद्र शासन ने स्वयं आगे आकर इन मुगल आक्राताआें के नाम हटाने चाहिए एेसी जनता की अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

नई देहली : शुक्रवार की शाम हिंदू सेना के सदस्यों ने अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोत दी। संगठन ने साइनबोर्ड पर एक पर्चा भी चिपकाया है जिसमें अकबर रोड का नामकरण महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि, इस मामले में आरोपियों के विरोेध में सार्वजनिक संपत्ति एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू सेना के कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘हमने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया है। संगठन का विरोध केवल सांकेतिक था। अगर मैं इस मामले में दोषी पाया जाता हूं तो सजा भुगतने को तैयार हूं।’ पुलिस को साइनबोर्ड से छेडछाड की सूचना एक राहगीर के द्वारा मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने साइनबोर्ड पर चिपकाए गए पोस्टर को हटाया।

पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच कर रही है। देहली में साइनबोर्ड्स के साथ छेडछाड का यह पहला मामला नहीं है, २ साल पहले ही शिवसेना हिंदूस्तान ने शहर में सफदर हाशमी रोड, औरंगजेब रोड समेत कई सडकों के साइनबोर्ड्स के साथ छेडछाड की थी। उस समय इस संगठन ने हिंदू राजाओं और हस्तियों के नाम पर करने की मांग की थी।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *