Menu Close

हिन्दू देवी-देवताओं का अनादर करनेपर जावेद हबीब के सलून में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा तोडफोड

लखनऊ : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के एक विज्ञापन में हिन्दू देवी देवताओं के अपमानजनक चित्रों से नाराज और गुस्साई भीड ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित जावेद हबीब सैलून में तोडफोड की। पुलिस के अनुसार, हिन्दू जागरण मंच के निगरानी में भीड ने राजधानी लखनऊ के पासवाले जिले मोतीनगर में स्थित ब्यूटी सैलून में तोडफोड की ।

स्त्रोत : खबर इंडिया

जावेद हबीब द्वारा सलून के प्रमोशन के लिए देवी-देवताआेंका उपयोग कर उनका उपहास उडाना यह बहुत गंभीर है । स्वयं के आर्थिक लाभ हेतु देवताआें का इस प्रकार उपयोग करना कानूनन अपराध है, यह जावेब हबीब ध्यान में लें !

हिन्दुआें ने कोलकाता तथा हैद्राबाद में इस विषयमें पुलिस में अपराध प्रविष्ट किया था । साथ इस विषयमें गंभीरता से ध्यान देकर कारवार्इ करने के लिए कहा था । किंतु पुलिस की ठंड भूमिका देखते हुए हिन्दुआें को सलून में तोडफोड कर विरोध करना पडा । एेसा क्यों हुआ ? यदि इसका चिंतन करें तो हमें ध्यान में आएगा कि, हर बार हिन्दुआेंके श्रद्धास्थानों का अनादर होनेपर हिन्दुत्वनिष्ठ पुलिस तथा प्रशासन के सामने अपराध प्रविष्ट करते है किंतु उसपर उनकेद्वारा कोर्इ कारवार्इ नहीं होती । इसका

परिणाम स्वरूप हिन्दुआें को ही कानून हाथ में लेना पडता है । इसका उलटा यदि किसी अन्य धर्मिय श्रद्धास्थानों का एेसा अनादर होता है, तो पुलिस तुरंत हिन्दुआेंपर कारवार्इ करती है । पुलिस तथा प्रशासन का दोहरा रवैया इसके लिए जिम्मेदार है ।

आज हिन्दुआें में धर्मशिक्षा का अभाव है । इसलिए कोर्इ भी आता है आैर हमारे देवी-देवताआें का अनादर करता है । यह रोकने हेतु सभी हिन्दुआें को संगठित होना आज समय की आवश्यकता है । यदि इसका संगठित रूप से विरोध किया गया तो ही यह अनादर रूकेगा आैर आगे एेसा दु:साहस करने का प्रयास कोर्इ नहीं करेगा ।

हिन्दुआें को आवाहन

आज  समाज में इस तरह अनादर करनेवाली कर्इ घटनाएं होती रहती है । आप इसे केवल देखकर या हसी-मजाक समझकर छोड देते है । आज से संकल्प करें कि, कोर्इ भी अनादर हम सहन नही करेंगे ।  एेसा अनादर कही दिखे को हमें [email protected] इस र्इमेल पर अवश्य भेजे !

१. आपके शहर में यदि जावेद हबीब की दुकाने हो, तो वहां जानेवाले हिन्दुआें को इस अनादर के विषयमें सूचित करें तथा विरोध करने के लिए कहें ।

२. जावेद हबीब के र्इ-मेल पतेपर (E-mail : [email protected]) आप निषेध पत्र भेज सकते है । साथ ही उसमें उनसे कह सकते है कि, इस बार आपने अनादर किया है । यदि अगली बार इस तरह का अनादर हुआ, तो जनता आपके सलून पर बहिष्कार डालेगी ।

३. अपने मित्र-परिवार में इस विषयमें चर्चा कर आैर इसपर क्या कर सकते है, इस विषयमें चिंतन करें ! जैसे कि, जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत करना, हिन्दुआें को एकत्रित कर संयमित मार्ग से आंदोलन करना, आदि ।

४. सोशल मिडिया यह आजका सब से प्रभावी माध्यम है। आप इसका उपयोग विरोध करने के लिए अच्छी तरह से कर सकते है । जावेद हबीब के अधिकृत फेसबूक (www.facebook.com/JawedHabibHairExpert/), ट्वीटर ( (Twitter : @JH_JawedHabib, @jhhairbeautyltd) खातों पर अपना विरोध प्रविष्ट कर सकते है ।

सभी हिन्दुआेंने ध्यान में ले कि, एेसी घटना का विराेध करते समय हमें कानून का पालन करना है । कानून के दायरे में रहकर संयमित मार्ग से ही विरोध करें !

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *