फलटण (जिला सातारा) : यहां पर गणेशोत्सव के समय हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं ?, इस संदर्भ में भित्तिपत्रक, हस्तपत्रिकाएं आदि माध्यमों से नागरिकों का उद्बोधन किया गया।
इसकी फलनिष्पत्ति के रूप में जो अनंत चतुर्दशी को फलटण नगरपरिषद की ओर से शहर के २ स्थानोंपर कृत्रिम कुंडों का निर्माण किया था, उन स्थानों पर हिन्दू जनजागृति समिति के र्यकर्ताओंद्वारा श्रद्धालुओं को मूर्तिविसर्जन का आध्यात्मिक महत्त्व विशद किए जाने के कारण अनेक श्रद्धालुओं ने कृत्रिम कुंडों में विसर्जन करना छोडकर अपनी मूर्तियों का विसर्जन बहते पानी में ही करने को प्रधानता दी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात