Menu Close

लोककल्याणकारी हिन्दू राष्ट्र की अनिवार्यता को दर्शानेवाली अगस्त २०१७ में घटित कुछ अप्रिय घटनाएं

मंदिर में चोरियां

अगस्त २ : सावंतवाडी तहसिल में धवडकी गांव के श्रीदत्तमंदिर में स्थित २५ सहस्र रुपए मूल्य के दीवट चोरी हो जाने की घटना उजागर हुई है।

अगस्त १२ : श्रीगोंदा के दिगंबर जैन मंदिर में स्थित २४ तीर्थंकरजी के २५० वर्ष पुरानी और ३ किलो की पंचधातु से बनी मूर्ति चोरी हुई है।

अगस्त १३ : हिंगोली के वसमत तहसिल के आसेगाव में अनुमानित १ सहस्र वर्ष पुराने पार्श्‍वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में स्थित पितल से बनी ६ मूर्तियों की चोरी हो जाने की घटना उजागर हुई है।

स्वाभिमानशून्य शासन !

अगस्त ४ : युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। युद्ध के पश्‍चात भी संवाद करना पडता है और उसके पश्‍चात ही समाधान निकालना संभव होता है। डोकलाम प्रकरण का बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास है। चीन के साथ बातचीत चल रही है तथा इसके माध्यम से ही इसका समाधान निकाला जा सकता है। विदेशमंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में ऐसा प्रतिपादित किया।

अगस्त ५ : पाकिस्तान ने इस वर्ष १ अगस्त तक २८५ बार शस्त्रसंधि का उल्लंघन किया। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में यह जानकारी दी।

अगस्त ७ : भारत यदि युद्ध अथवा संघर्ष टालने का इच्छुक है, तो उसको तत्काल डोकलाम से अपनी सेना को वापस लेना चाहिए। चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी के कर्नल ली ने एक पत्रकार परिषद में यह धमकी दी है !

अगस्त १२ : ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठान रेड बबल ने अपने लेगिंग्ज के उत्पाद पर भारतीय राष्ट्रध्वज अंकित कर उसका अनादर किया है !

प्रशासनिक ढिलाई !

अगस्त ७ : केंद्र शासन ने देश में स्थित सेना की ३९ गोशालाओं को बंद करने का आदेश दिया। इन गोशालाओं में २० सहस्र गायें हैं, जिनमें अनेक अच्छी प्रजातिवाली गायों का अंतर्भाव है !

अगस्त १० : जयपुर में अल्प अवधि के विजापर आए पाकिस्तान के ९ हिन्दू नागरिक पुनः पाकिस्तान वापस लौटने के इच्छुक नहीं थे। उन्होंने न्यायालय में अपने वीजा की अवधि को बढाने हेतु आवेदन प्रविष्ट किया था। न्यायालय ने छुट्टी के दिन भी ५ अगस्त को इस प्रकरण की विशेष सुनवाई करते हुए उनके वापस लौटने पर रोक लगाई; परंतु अधिकारियों ने इन नागरिकों को ४ अगस्त की रात को ही पाकिस्तान जानेवाली थार एक्स्प्रेस में बिठा दिया ! उन तक न्यायालय का आदेश पहुंचने के पहले ही ये लोग पाकिस्तान में पहुंच गए थे !

अगस्त ११ : बेंगलुरु के देहली पब्लिक स्कूल ने ३ अगस्त को एक अध्यादेश निकालकर ११ अगस्त को चीनी नववर्ष मनाने की घोषणा की थी। इसमें पहली कक्षा के छात्रों को पारंपरिक चीनी वेशभूषा धारण कर आने के लिए कहा था। इसके साथ ही नूडल्स, मोमोज, फ्राइड राईस एवं मंच्युरिअन जैसे चीनी पदार्थ भी लाने के लिए कहा था। इस दिन विद्यालय में विविध पारंपरिक चीनी कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, चीनी संस्कृति से संबंधित चीनी चित्र बनाने के प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जानेवाला था !

अगस्त १६ : श्रीनगर में मुख्यमंत्री मेहबुबा मुफ्ती की उपस्थिति में राष्ट्रगान का अनादर किया गया। स्वतंत्रतादिवस के उपलक्ष्य में यहां के बक्शी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्र में राष्ट्रगान के समय अनेक लोग खडे भी ही नहीं रहे !

अगस्त १८ : संभाजीनगर शहर के एक विद्यालय में स्थित पाठ्यक्रम के पुस्तक से भारत के मानचित्र में जम्मू-कश्मीर का क्षेत्र ही गायब हो जाने की गंभीर घटना सामने आयी है !

अगस्त २७ : चीन की गतिविधियों के कारण देश के सामने बडा संकट खडा हो गया है; इसलिए उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। चीन की गतिविधियों के संदर्भ में केंद्र शासन को ठोस भूमिका अपनानी चाहिए तथा सभी राजनीतिक दलों को अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर रख कर उसका समर्थन करना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने ऐसा प्रतिपादित किया।

बिजली की चोरी

अगस्त ३ : बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम के दक्षता विभागद्वारा जनवरी २०१७ से अप्रैल २०१७ इन ४ मासों में बिजलीचोरी के ७३२ प्रकरणों में १६ कोटि २७ लाख रुपए की बिजली चोरी उजागर की गई हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *