Menu Close

टांझानिया (पूर्व आफ्रिका) में गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में लगाई गई फ्लेक्स प्रदर्शनी को भक्तोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

अरूषा, (टांझानिया, पूर्व आफ्रिका) : यहां के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में श्री हिन्दू युनियन के सभागृह में अरुषा गणेशोत्सव समितिद्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मशिक्षा एवं क्रांतिकारकों की फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी। २५ अगस्त से २७ अगस्त २०१७ की कालावधि में इस प्रदर्शनी का ६०० से अधिक गणेशभक्तों ने लाभ लिया।

गणेशोत्सव में सम्मिलित अरूषा स्थित गणेशभक्त
फ्लेक्स फलक देखते हुए जिज्ञासू

प्रतिक्रियाएं

१. विदेश में जन्मे हिन्दुओं को अपनी देवी-देवता एवं त्योहार के विषय में जानकारी नहीं होती। आपने यह धर्मशिक्षा फलक लगा कर यहां के लोगों तक अच्छी जानकारी पहुंचाने का उत्तम कार्य किया है ! – श्री. भद्रेश पंडित

२. अपने क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाले फलक पढकर बहुत अभिमान प्रतीत हुआ ! – श्री. ऋषभ जैन

३. हिन्दू संस्कृति के अनुसार प्रथम श्री गणेशपूजन का महत्त्व, आरती कैसे करें, कुलदेवता के नामजप का महत्त्व तथा श्री दत्तगुरु का नामस्मरण क्यों करे, ये सब जानकारी पढ कर उचित मार्ग से साधना करने का महत्त्व समझमें आया ! – श्री. मिलन पंड्या

४. सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति धर्मशिक्षा फलकों की प्रदर्शनी आयोजित कर हिन्दू धर्म के विषय में ज्ञान देने एवं हिन्दुओं को जागृत करने का जो कार्य कर रही है वह बहुत ही उल्लेखनीय है ! – श्री. गवाने

५. धर्मशिक्षा फलक पढकर बहुत उपयोगी जानकारी मिली ! – श्री. आनंद देशपांडे

क्षणिकाएं

१. धर्मशिक्षा फलकों की संगणकीय धारिका मंगवा कर उसके फ्लेक्स बनाये गए। उसका सारा व्यय यहां के भारतीय गणेशभक्तों ने मिल कर किया !

२. इस अवसर पर उपस्थित अधिकांश महिलाओं ने साडी पहन रखी थी। इससे विदेश में रह कर भी यहां के भारतियों में अपनी संस्कृति के प्रति होनेवाली अस्मिता स्पष्ट होती है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *