Menu Close

पुणे एवं पिंपरी-चिंचवड परिसर में शौर्यजागरण नाटिका तथा प्रथमोपचार वर्गों को गणेशभक्तों की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !

• स्वसंरक्षण एवं प्रथमोपचार प्रशिक्षण दोनों के वर्ग आरंभ करने की मांग

• शौर्यजागरण नाटिका प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

शौर्यजागरण नाटिका प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

पुणे : गणेशोत्सव की कालावधि में पुणे नगर एवं पिंपरी-चिंचवड परिसर में विविध गणेशोत्सव मंडलों में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू, तेजा जाग रे !’ इस विषय पर शौर्यजागरण नाटिका एवं प्रथमोपचार प्रशिक्षण प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए। दोनों मंडलों के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ समाज के अनेक युवक-युवती एवं हिन्ंदुत्वनिष्ठों ने स्वसुरक्षा एवं प्रथमोपचार प्रशिक्षण दोनों के वर्ग आरंभ करने की मांग की तथा अनेक लोगों ने इन उपक्रमों की प्रशंसा भी की !

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. मॉडर्न महाविद्यालय की छात्राओं का एक गुट तथा संगीत चित्रकला संस्था के अध्यापकों ने अपने छात्र एवं अभिभावकों के लिए, कोंढवा एवं कोथरूड के युवकों का एक गुट ऐसे ४ गुटों ने स्वसंरक्षण प्रशिक्षण एवं प्रथमोपचार प्रशिक्षण सिखाने की मांग करते हुए प्रविष्टि की !

२. अखिल जनवाडी गणेशोत्सव मंडल ने समिति के श्री. विजय चौधरी के शुभहाथों श्री गणेश की आरती की !

३. समिति बडा कार्य कर रही है, ऐसा कह कर अखिल जनवाडी गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष श्री. विनोद सक्कट ने समिति के कार्यकर्ताओं सम्मानित किया !

४. अखिल जनवाडी गणेशोत्सव मंडल में प्रयोग होने के पश्चात वहां की स्थानीय महिलाओं ने समिति के कार्यकर्ता से कहा कि हम सभी महिलाओं को एकत्रित करते हैं एवं आप शीघ्रातिशीघ्र हमें प्रथमोपचार की पूरी जानकारी देकर वर्ग का आरंभ करें तथा मंडल के युवा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर एक प्रशिक्षणवर्ग का नियोजन करें !

५. गरुड मित्र मंडल के श्री. सुनील कुंजीर ने पथनाट्य देखने पर अपने क्षेत्र के महानगरपालिका विद्यालय की अनुमति प्राप्त कर सप्ताह में १ घंटा स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग के लिए जगह उपलब्ध करने तथा आसपास के बस्तीगृह में रहनेवाले युवकों का प्रबोधन करने हेतु उनका परिचय कराने का आश्वासन दिया !

६. गोपालकृष्ण विकास मंडल की महिलाओं ने बताया कि हमारे महिलाओं के विविध कार्यक्रम होते हैं। हमारे लिए पुनः एक बार इस कार्यक्रम का आयोजन करें एवं विस्तृत जानकारी दें !

७. फणीआळी तालीम में शौर्यजागरण नाटिका देख कर धायरी के ६ युवकों के एक गुट ने ‘हम प्रशिक्षण वर्ग के लिए आना चाहते हैं, आप बताएं कहां आना है’ ऐसा कह कर अपना संपर्क क्रमांक भी दिया !

पिंपरी-चिंचवड

आळंदी की वृंदावन होम्स सोसाइटी एवं एम्पायर इस्टेट में तथा खडकी अन बोपखेल के मानाजी बाग गणेश मंडल एवं हिन्द केसरी मित्र मंडल में शौर्यजागरण नाटिका दर्शाई गई। लगभग १५० से भी अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने विविध सकारात्मक अभिप्राय व्यक्त किए। उपस्थित लोगों ने आळंदी में येथे स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने की मांग भी की !

गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकरियों के अभिप्राय !

समिति समान कुछ लोग हैं इसीलिए हिन्दू धर्म टिका है तथा कुछ धार्मिक गणेशोत्सव मंडल हैं, इसलिए गणेशोत्सव की पवित्रता टिकी हुई है ! – श्री. प्रितेश केदारी, अध्यक्ष, रिद्धीसिद्धि गणपति मंडल

मंडल के माध्यम से समिति के उपक्रम कार्यान्वित करेंगे तथा गणेशोत्सव के पश्चात मिल कर इस संदर्भ में निर्णय लेंगे ! – श्री. पांडुरंग पवार, संस्थापक अध्यक्ष, लोकशिक्षा मित्र मंडल

समाज के लिए समिति की ओर से बडा कार्य चल रहा है। समाज के लिए ऐसे उपक्रम चलानेवाले बहुत थोडे हैं। समाज कार्य के लिए कुछ सहायता की आवश्यकता है तो हमारा मंडल आपकी सहायता करेगा ! – श्री. अमित झांझले, अध्यक्ष, नगरकर तालीम मित्र मंडल

गोपालकृष्ण विकास मंडल के अध्यक्ष श्री. विलास काळे दीपावली में माता गौरव कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें समिति का व्याख्यान एवं प्रयोग का नियोजन करेंगे !

फणीआळी तालीम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री. राजेंद्र खराडे ने कहा कि, आपका उपक्रम बहुत अच्छा है। स्वसंरक्षण प्रशिक्षण समय की आवश्यकता है !

गजानन मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री. सागर दहिभाते ने कहा कि समिति की सहायता से हम कौनकौनसे उपक्रम कर सकते हैं वे सब हम करेंगे तथा हमारे मंडल से आप किसी भी समय अधिकार से कोई भी समाजकार्य करने की सहायता ले सकते हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *