Menu Close

बांगलादेश में हिन्दु शिक्षिका पर जिहादीयोंद्वारा सामुहिक बलात्कार

बांग्लादेश में असुरक्षित हिन्दू !

‘बांगलादेश मायनॉरिटी वॉच’ की आेर से आरोपीयोंपर कठोर कारवार्इ की मांग

रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भारत के मुसलमान आवाज उठाते है किंतु पाक, बांगलादेश के निरपराध हिन्दुआें के लिए भारत के हिन्दू कुछ भी नहीं करते, यह दुर्भाग्यपूर्ण है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

ढाका : बांगलादेश के बरगुणा जिले के बेटागी गांव में सरकारी विद्यालय के ३० वर्षीय हिन्दु शिक्षिका पर १७ अगस्त को विद्यालय के क्षेत्र में ही कर्इ जिहादीयोंद्वारा सामुहिक बलात्कार किया गया । इस प्रकरण में ‘बांगलादेश मायनॉरिटी वॉच’ ने संबंधित आरोपीयोंपर कठोर कारवार्इ की करने की मांग पुलिस से की है ।

१७ अगस्त को पीडित शिक्षिका विद्यालय का क्लास समाप्त होने के बाद अपने पती से बातचीत कर रही थी । उस समय कुछ जिहादीयों ने विद्यालय के क्षेत्र में बिना अनुमती प्रवेश किया तथा शिक्षिका से छेडछाड करना शुरु किया । बाद में उसके पती को एक कमरे बन्द किया आैर पीडित शिक्षिका को अन्य कमरे में लेकर गए । वहां उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया गया । पीडित ने चिल्लाकर मदत की मांग की किंतु उसकी सहायता के लिए कोर्इ भी सामने नहीं गया ।

आज बांगलादेश इस्लामबहुल राष्ट्र है इसलिए वहां अल्पसंख्यक हिन्दुआेंपर अत्याचार हो रहे है । वहां हिन्दुआेंकी घट रही संख्या का मुख्य कारण है धर्मांधों की जिहादी मानसिकता।

भारत सरकार ने अब तो बांगलादेश सरकार के पास अल्पंसख्यक हिन्दुआें की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए आैर साथ ही भविष्य में एेसी घटनाएं ना हो इसलिए प्रयास करना चाहिए, यही हिन्दूआें की अपेक्षा है ।

भारत में भी जिहादीयोंद्वारा हिन्दू महिलाआें के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ रही है । साथ ही ‘लव जिहाद’ के माध्यम से धर्मांध हिन्दु युवतीआें को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे निकाह करते है आैर फिर उनका उपयोग केवल अपनी जनसंख्या बढाने के लिए करते है, जिसे हम ‘बच्चे पैदा करने की मशीन’ एेसे भी कह सकते है ।

इस खतरनाक लव-जिहाद से अपने बहनों की रक्षा करते हेतु अवश्य पढें लव जिहाद के विषयमें विस्तृत लेखमाला : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad

आप क्या कर सकते है ?

१. हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की सहायता से बांगलादेशी हिन्दुआेंकी रक्षा हेतु अपने जिले/गांव में जिलाधिकारीयों को ज्ञापन प्रस्तुत करें ।

२. भारत में बढ रहे लव-जिहाद के विषय में महिलाआे में जागृती कर उन्हें लव-जिहाद के दुष्परिणाम बताएं ।

३. आनेवाले समय में स्वयं को ही अपनी रक्षा करनी है, इस के लिए सिद्ध होने हेतु ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण’ ले ।

४. हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की सहायता से बांगलादेशी हिन्दुआेंकी रक्षा हेतु अपने जिले/गांव में जिलाधिकारीयों को ज्ञापन प्रस्तुत करें ।

५. भारत सरकारने रोहिंग्या मुसलमानाें को बाहर भेजने का निर्णय लिया है । रोहिंग्या मुसलमानाें के साथ ही भारत अवैध रुप से रह रहे बांगलादेशी घुसपैठीयाें को देश से निकालने की मांग करें ।

 

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *