कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६
बर्लिन: जर्मन की विदेशी खुफिया एजैंसी बी.एन.डी. ने आगाह किया है कि ईराक और सीरिया पर अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) के आतंकवादी उनके खिलाफ अमरीकी हमलों के बावजूद और इलाकों को अपने कब्जे में लेने के लिए आगे भी हमले कर सकते हैं।
बी.एन.डी. ने आई.एस. के खिलाफ अमरीकी हवाई हमलों के बावजूद सीरिया और ईराक में आई.एस. को एक बडा खतरा बताया है। बी.एन.डी. ने यह खुलासा भी किया है कि जर्मनी में भी ऐसे आतंकवादियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जो ईराक और सीरिया में आई.एस. आतंकवादियों का हिस्सा बनने के लिए तैयार बैठे हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि विरोधाभासी कट्टरपंथी गुटों के बीच संघर्ष जर्मनी की सड़कों पर भी देखा जा सकता है।
बी.एन.डी. ने जारी बयान मे कहा कि तुर्की की सीमा से लगते ईराकी शहर कोबानी में जिस तरह से आई.एस. आतंकवादियों और कुर्द लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रहीे है उसे देखकर यह लगता है कि आई.एस. के खिलाफ अमरीकी हमलों के बावजूद ये आतंकवादी हमले जारी रखने में सक्षम हैं।
सीमित संसाधनों के कारण सीरिया की सेना भी शहरी इलाकों में ही इन आतंकवादियों से लोहा ले पाने में सक्षम है। इसी कारण कम जनसंख्या वाले सीरियाई इलाकों में आई.एस. आतंकवादियों को बढ़त मिल रही है।
स्त्रोत : पंजाब केसरी