Menu Close

फ्रांस : सुपरमार्केट में गोलीबारी में २ की मौत, ISIS आतंकी ने कई लोगों को बनाया बंधक

फ्रांस के त्रेब्स शहर में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है । खुद को आईएसआईएस का आतंकी कहने वाले एक व्यक्ति ने यहां कई लोगों को बंधक बना लिया है । वहीं इस शहर से कुछ दूरी पर स्थित कारकसोन में हुई एक गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है । स्थानीय पुलिस ने कहा कि, फिलहाल यह साफ नहीं  हुआ है कि, दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध है ।

सुरक्षा विभाग से जुडे एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि, त्रेब्स स्थित सुपर यू सुपरमार्केट में एक व्यक्ति सुबह लगभग ११.१५ बजे दाखिल हुआ और फिर गोलियों की आवाज सुनाई दी । इस व्यक्ति ने दावा किया है कि, उसका इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबंध हैं ।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि, इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है और आम लोगों का वहां जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है कि हमलावर इस्लामिक स्टेट से जुडा है तो यह राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों के निर्वाचन के बाद पहला बडा आतंकी हमला होगा ।

बता दें कि, जनवरी २०१५ में व्यंगात्मक मैगजीन शार्ली हेब्दो के कार्यालय में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस हाई अलर्ट पर है । इस हमले में १२ लोगों की मृत्यु हुई थी ।  इसके बाद नवंबर २०१५ में फ्रांस के पेरिस शहर के बार, रेस्टोरेंट, कॉन्सर्ट वेन्यू और नेशनल स्टेडियम में आतंकी हमले हुए थे जिनमें १३० लोगों की मृत्यु हुई थी ।

जुलाई २०१६ में बेस्टिल डे सेलिब्रेट कर रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने ट्रक चढा दी थी । इस हमले में ८४ लोगों की मृत्यु हुर्इ थी, इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी ।

स्त्रोत : न्युज १८

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *