अगस्त २०१७ में नेपाल की संसद ने धर्मांतरण विरोधी बिल पास किया है, जो २०१८ में कानून के स्वरूप में लागू होगा । इस कानून के अनुसार किसी व्यक्ति को किसी अन्य जाति, या समुदाय की आस्था या विश्वास को कमजोर करने के उद्देश्य से धर्मांतरित करने के लिए अपराध में पकडे जाने पर पांच साल तक की सजा के साथ दंडित किया जा सकता है। इसके अलावा यदि कोई, किसी समूह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है तब उसे २,००० नेपाली रूपयों के साथ दो साल की सजा दी जाएगी।
नेपाल के इस धर्मांतरण विरोधी बिल के पास होनेपर दुनियाभर र्इसार्इ मिशनरियों में मानो हडकंप मचा है । उनका कहना है की इस कानून का दुरूपयोग किया जा सकता है, तथा यह कानून हिन्दूबहुल नेपाल में अल्पसंख्यकों के हनन के लिए बनाया जा रहा है । र्इसार्इयों का कहना है की वे तो कभी किसी पर धर्मांतरण के लिए दबाव नहीं डालते । यदि वे अन्यों को धर्मांतरण के लिए दबाव नहीं डालते तो उन्हें तो डरने की कोर्इ आवश्यकता ही नहीं होनी चाहिए ।
इस बात पर गाैर करना चाहिए कि, २०१५ में नेपाल को भी ‘सेक्युलर’ राष्ट्र घोषित कर दिया गया था, फिर भी वहां पर धर्मांतरण विरोधी कानून पारित किया गया है। भारत में भी हर साल र्इसार्इयोंद्वारा प्रलोभन दिखाकर लाखो हिन्दुआें का जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है, किंतु फिर भी भारत में कोर्इ धर्मांतरण विरोधी कानून नहीं है । कुछ राज्यों में ही इस प्रकार के कानून लागू है, जिसके विरूद्ध भी मिशनरी सरकार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है । इसलिए सभी हिन्दुआें को संघटित होकर अब भारत सरकार को पूरे देशभर में धर्मांतरण विरोधी कानून लाने हेतु कहना चाहिए ।
धर्मांतरण का विरोध करने के लिए आप क्या कर सकते है ?
१. अपने शहर / गांव में यदि कोर्इ मिशनरी संस्था हिन्दुआेंको लालच देकर उन्हें धर्म-परिवर्तन करने के लिए कह रही हो, तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस में करें !
२. भारत सरकार को धर्मांतरण विरोधी कानून लाने हेतु अनुरोध करे । इसलिए आप प्रशासकीय अधिकारियों को ज्ञापन देना तथा इमेल एवं सोशल मिडीया के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकते है ।
३. अपने क्षेत्र में सभी को र्इसार्इयोंद्वारा हो रहे धर्मांतरण के विषयमें जागृत करें । साथ ही कोर्इ भी हिन्दू धर्मांतरण की बलि ना चढें, इसके लिए प्रत्येक हिन्दू धर्मशिक्षा लें । इस विषय में विस्तृत लेख आप यहां पढ सकते है आैर उसे अपने मित्र-परिवार को शेअर भी कर सकते है : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/conversion
४. हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।
यह ग्रंथ खरीदने हेतु आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे : https://sanatanshop.com/shop/hn/52-anya