अकोला : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन आयोजित किया गया था। आंदोलन के पश्चात निवासी जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापनद्वारा यह मांग की गई है कि, ‘बंगाल में ‘मोहरम’ के अवसर पर नवरात्रि में ‘श्री दुर्गा विसर्जन’ पर पाबंदी डालना, यह धार्मिक पक्षपात है। साथ ही हिन्दु युवतियों का शोषण करनेवाला ‘लव्ह जिहाद’ प्रतिबंधित करने हेतु कडा अधिनियम पारित करें !’
पढे : दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी की हिन्दू संगठनाआें को ‘आग से ना खेलने‘ की चेतावनी
मुसलमानों के त्योहारों के लिए हिन्दुओं के उत्सवों पर पाबंदी डालना, यह धार्मिक पक्षपात है ! – श्री. श्याम सांगुनवेढे तथा श्रीमती माधुरी मोरे
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्याम सांगुनवेढे तथा श्रीमती माधुरी मोरे ने कड़े शब्दों में कहा कि, ‘धर्मनिरपेक्ष कहलानेवाले इस देश में सभी धर्मियों को अपनी-अपनी पद्धति से उपासना करने का स्वातंत्र्य घटनाद्वारा प्राप्त हुआ है; अपितु बंगाल का ममता बॅनर्जी सरकार हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को निरंतर पैरोतले कुचलता आ रहा है। ममता सरकार ने मोहरम का कारण बता कर इस वर्ष के श्री दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर एक दिन की पाबंदी लगाई है ! इस तरह से मुसलमानों के त्योहारों के लिए हिन्दुओं के उत्सवों पर पाबंदी डालना, यह धार्मिक पक्षपात है !’ साथ ही उस समय ऐसी मागं भी की गई कि, ‘हिन्दू ‘लव्ह जिहाद’ रोकने हेतु कडा अधिनियम पारित करें !’
लव जिहाद के विषय में जानकारी : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
आंदोलन के समय इसी संदर्भ में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया उसे जनताद्वारा अधिक मात्रा में प्रतिसाद प्राप्त हुआ !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात