हिन्दू जनजागृति समिती तथा धर्मप्रेमी हिन्दुआें के संगठित विरोध का परिणाम !
हिन्दुआे इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्ण जी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !
सितम्बर 18, 2017
विरोध करें : GearBunch.com द्वारा पवित्र ‘ॐ‘ छपे हुए जूतों की हो रही है आॅनलार्इन बिक्री !
अब हिन्दू नहीं सहेगा धर्म का अपमान !
अमेरिका : कपडे एवं जूतों की बिक्री करनेवाले यहां के Gear Bunch नामक आस्थापन ने अपने वेबसार्इटपर बिक्री हेतु हिन्दुआेंके पवित्र चिन्ह ‘ॐ’ छपे हुए जूते रखे हुए है । मार्केटिंग के उद्देश्य किए गए इस अनादर से करोडों भारतीय तथा अमेरिका में रहनेवाले हिन्दुआें की धर्मभावना आहत हुर्इ है ।
इस लिंक पर यह जूते आप देख सकते है : https://www.gearbunch.com/collections/shoes/products/mens-bright-om-high-top-shoes
आज हिन्दू धर्म का अनादर यह केवल भारत तक ही सीमित न रहते हुए अब कर्इ देशो में एेसा हो रहा है। हिन्दुआेंकी धर्मभावनाआें के साथ खिलवाड की जा रही है । इसका कारण है कि, हिन्दुआेंका में कोर्इ संगठन की भावना नहीं आैर धर्मशिक्षा का अभाव ।
काेर्इ भी आस्थापन किसी अन्य धर्मियों के पवित्र चिन्हों को जूते या किसी अन्य वस्तुपर दिखाने का साहस नहीं करता, क्यों कि उन्हें पता है कि इसका आगे क्या परिणाम हो सकता है ।
अब हिन्दुआें ने भी संगठित होकर एेसे सभी प्रकार के अनादर का विरोध करना चाहिए । एेसा करने से ही आगे कोर्इ भी हिन्दुआेंकी धर्मभावना आहत करने का साहस नहीं करेगा ।
अनादर रोकने के लिए आप क्या कर सकते है ?
१. यदि आपको कही हिन्दू धर्म के विरोध में कुछ दिखता है तो आप उसका वैधानिक मार्ग से विरोध करें । स्थानिक पुलिस के पास उसकी तक्रार प्रविष्ट करे।
२. हिन्दू धर्म के हो रहे अनादर पर समाज के हिन्दुआे में जागृती करें ।
३. हिन्दू जनजागृति समिती भी एेसे अनादर के विरोध में जागृती करती है । इस विषय में विस्तृत जानकारी आप यहां पढ सकते है : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/denigration
४. आप को कही अनादर हुए दिखार्इ देता है तो उसके विषय में हमें [email protected] इस र्इमेल पर भेजे । साथ ही ट्वीटर, फेसबूक के माध्यम से भी आप अनादर का विरोध कर सकते है।