बांग्लादेश में असुरक्षित हिन्दू !
रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भारत के मुसलमान आवाज उठाते है किंतु पाक, बांगलादेश के निरपराध हिन्दुआें के लिए भारत के हिन्दू कुछ भी नहीं करते, यह दुर्भाग्यपूर्ण है !
ढाका : बांग्लादेश के किशोरगंज जिले के कोटियाडी पुलिस थानेे की सीमा में हाल ही में ४ धर्मांधों ने एक १५ वर्ष की हिन्दू लडकी का अपहरण कर उसका बलपूर्वक इस्लाम में धर्मपरिवर्तन किया । बांग्लादेश में हिन्दुआें के अधिकार हेतु लडनेवाले बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच के अथक प्रयासों के कारण अंततः १० दिन पश्चात उस लडकी को मुक्त किया गया । यह लडकी जब विद्यालय से अपने घर जा रही थी, तब रास्ते मे कुछ धर्मांधों ने उसका अपहरण कर उसे अज्ञात स्थल रखा गया ।
महंमद तोरिकुल इस्लाम बाईजीद और उसके ३ सहयोगियों द्वारा इस लडकी का अपहरण किए जाने की जानकारी मिलते ही लडकी के अभिभावकों ने कोटियाडी पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया, साथ ही उन्होंने इस विषय में बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोष को भी सूचित किया । अधिवक्ता घोष ने इस संदर्भ में किशोरगंज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं राजनेताआें से संपर्क कर इस लडकी को मुक्त कराने की मांग की । वे जिला दंडाधिकारी को प्रस्तुत हिन्दू लडकी नाबालिग होने के विषय में आश्वस्त करने में सफल रहे । उनके अथक प्रयासों के कारण अंततः १० दिन पश्चात पुलिसकर्मियों ने इस लडकी को मुक्त किया और महंमद तोरिकुल इस्लाम बाईजीद को बंदी बनाया । इस प्रकरण की आगे की जांच चल रही है ।
इसपर कुछ सूत्र ध्यान में आए जो यहां पर दे रहे है :
१. हर हिन्दू को आज अंतर्मुख होकर यह विचार करना चाहिए की बांग्लादेश में हो रहे हिन्दूआें पर अत्याचार से क्या उनके मन में अपने धर्मबंधुआें के लिए कोर्इ संवेदना निर्माण होती है या नहीं ?
२. आज बांगलादेश इस्लामबहुल राष्ट्र है इसलिए वहां अल्पसंख्यक हिन्दुआेंपर अत्याचार हो रहे है । वहां हिन्दुआेंकी घट रही संख्या का मुख्य कारण है धर्मांधों की जिहादी मानसिकता ।
३. भारत में ‘हिन्दुत्वनिष्ठ’ कही जानेवाली सरकार है। किंतु अब तक का अनुभव देखते हुए भारत सरकार बांग्लादेश तथा पाकिस्तानी हिन्दुआेंकी रक्षा के लिए कुछ ठोस प्रयास नही कर पार्इ है । भारत सरकार ने अब तो बांगलादेश सरकार के पास अल्पंसख्यक हिन्दुआें की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए आैर साथ ही भविष्य में एेसी घटनाएं ना हो इसकी आेर ध्यान दे।
४. भारत में ‘लव जिहाद’ के माध्यम से धर्मांध जिहादी युवक हिन्दु युवतीआें को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे निकाह करते है आैर फिर उनका उपयोग केवल अपनी जनसंख्या बढाने के लिए करते है, जिसे हम ‘बच्चे पैदा करने की मशीन’ एेसे भी कह सकते है ।
इस खतरनाक लव-जिहाद से अपने बहनों की रक्षा करते हेतु अवश्य पढें लव जिहाद के विषयमें विस्तृत लेखमाला : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
आप क्या कर सकते है ?
१. हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की सहायता से बांगलादेशी हिन्दुआेंकी रक्षा हेतु अपने जिले/गांव में जिलाधिकारीयों को ज्ञापन प्रस्तुत करें ।
२. भारत में बढ रहे लव-जिहाद के विषय में महिलाआे में जागृती कर उन्हें लव-जिहाद के दुष्परिणाम बताएं ।
३. आनेवाले समय में स्वयं को ही अपनी रक्षा करनी है, इस के लिए सिद्ध होने हेतु ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण’ ले ।
४. भारत सरकारने रोहिंग्या मुसलमानाें को बाहर भेजने का निर्णय लिया है । रोहिंग्या मुसलमानाें के साथ ही भारत अवैध रुप से रह रहे बांगलादेशी घुसपैठीयाें को देश से निकालने की मांग करें ।