Menu Close

कंडोम विज्ञापन में नवरात्रि का उल्लेख कर हिन्दूआें का अपमान करनेवाले ‘मेनकाइंड फार्मा’ का विरोध करे

मेनकाइंड फार्मा द्वारा बनाए तथा वितरित किए जानेवाले मैनफोर्स कंडोम ने अपने विज्ञापन के लिए नवरात्रि गरबा का उपयोग किया है । उन्होंने उपर दिखाए जैसे विज्ञापन के होर्डिंग्स जगह-जहग पर लगाए है । इसपर पॉर्न अभिनेत्री सनी लियोनी के चित्र का भी उपयोग किया गया है । इस प्रकार से हिन्दूआें के त्यौहार का उपयोग कंडोम जैसे वस्तू के विज्ञापन के लिए करना यह हिन्दूआें का अपमान ही है तथा हिन्दूआें की धर्मभावनाएं इससे आहत हुर्इ है ।

प्रत्येक हिन्दू ने मेनकाइंड फार्मा से यह प्रश्न करना चाहिए कि, जैसे उन्होंने हिन्दू त्यौहार का कंडोम के विज्ञापन के लिए उपयोग किया है, तो क्या वे कंडोम के विज्ञापन के लिए मुस्लिम या र्इसार्इयों के त्यौहार का उपयोग करने का साहस दिखाएंगे ?

अब हर एक हिन्दू का यह धर्मकर्तव्य है कि, सभी ने संगठित होकर मेनकाइंड फार्मा के सभी उत्पादनों का बहिष्कार करना चाहिए तथा उन्हें नवरात्रि का अपमान करनेवाले इस विज्ञापन को वापस लेकर हिन्दूआें की क्षमायाचना करने के लिए बाध्य करना चाहिए ।

धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना निषेध व्यक्त कर रहे है !

मेनकाइंड फार्मा लि.
२०८, आेखला इंडस्ट्रियल इस्टेट, फेज ३, नर्इ देहली – ११००२०

फोन : (+91)-11-46541111 (30 Lines), (+91)-11-26844592
फैक्स : (+91)-11-46541382
इमेल : [email protected][email protected]
ट्विटर : https://twitter.com/Pharma_Mankind
फेसबूक : https://www.facebook.com/MankindPharmalimited

मैनफोर्स कंडोम

ट्विटर : https://twitter.com/ManforceIndia
फेसबूक : https://www.facebook.com/ManforceIndia/

विस्तृत वार्ता

कर्णावती : यहां कई जगहों पर मैनफोर्स की ओर से कंडोम के विज्ञापनवाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं । पॉर्न चित्रपट अभिनेत्री सनी लियोनी इस विज्ञापन में है । इस विज्ञापन में गुजराती भाषा में लिखा है कि, ‘नवरात्रि में खेलो, मगर प्यार से !’ आपको बता दें कि, सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबैसडर हैं ।

गुजरात में कुछ संघटनों ने तत्काल सनी लियोनी की फोटोवाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है और सनी लियोन पर भी परंपराओं को संक्रमित करने का आरोप लगाया है । सनी लियोनी की तस्वीर लगे इन पोस्टरों में मैनफोर्स ने सेक्स को डांडिया से जोडते हुए लिखा है ‘नवरात्रि में खेलो, मगर प्यार से !’ पोस्टर में डांडिये की तस्वीर भी लगाई गई है। ये पोस्टर देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है । धरना देने से लेकर सोशल मीडिया तक पर इन पोस्टरों को तत्काल हटाने की मांग की गई । प्रशासन ने भी लोगों के विरोध को भांपते हुए शहर से सारे पोस्टर्स हटवा दिए हैं ।

इस विज्ञापन के माध्यम से हिन्दू आस्था से खेलने के कारण लोगों ने सनी लियोनी पर अपना गुस्सा निकाला । व्यापारियों की अखिल भारतीय संस्था कोन्फेड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बकायदा उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान को चिट्ठी लिख इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है ।

कोन्फेड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्सद्वारा लिखी गई चिट्ठी

इससे पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी सनी लियोनी और मैनफोर्स को इन पोस्टरों के लिए जमकर लताड़ा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *