‘शिवछत्रपति के सिंहगड को भ्रष्टाचारियों से बचाएं’ अभियान !
पुणे : छत्रपति शिवाजी महाराज के पदस्पर्श से पावन हुए सिंहगड के सुधारकार्य में लगभग डेढ करोड रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया है । एवं यह सुधारकार्य घटिया स्तर पर किया गया है यह भी स्पष्ट हुआ है !
इस प्रकरण के दोषी अधिकारियों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए, जनता के धन को अपने मुंह में डालनेवाले इन आधुनिक बकासुरों से इस धन की ब्याजसहित आपूर्ति की जाए और गड के संवर्धन का कार्य किसी प्रामाणिक ठेकदार से करवाया जाए, इन मांगों को लेकर यहां के जंगली महाराज मार्गपर स्थित बालगंधर्व चौक पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। किले सिंहगड को भ्रष्टाचारमुक्त करने हेतु संगठित हुए मावलों ने भ्रष्टाचार को उजागर करने का और अपनी मांगों की आपूर्ति होने तक इस आंदोलन को अधिकाधिक तीव्रता के साथ चलाने का निश्चय किया।
इस अवसरपर १७५ से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के श्री. प्रवीण नाईक ने किले सिंहगड के सुधारकार्य में किए गए भ्रष्टाचार के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
क्षणचित्र
१. मार्ग से आने-जानेवाले अनेक लोग इस आंदोलन में उत्स्फूर्तता से सम्मिलित हुए !
२. फेसबुक लाईव्ह के माध्यम से इस आंदोलन का सीधा प्रसारण किया गया। १४ सहस्र से भी अधिक लोगोंतक यह सीधा प्रसारण पहुंचा और इस पोस्ट को ३६०४ से भी अधिक लोगों ने देखा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात