मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और वर्तमान में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने बुधवार (१९ सिंतबर) को ICTE-ECI की छात्र विश्वकर्मा अवॉर्ड समारोह में इंजीनियरिंग के छात्रों को भविष्य में आगे बढने के लिए कुछ मार्गदर्शक बाते बतार्इ ।
उन्होंने कहा, ‘छात्रों को क्यों नहीं सिखाया जाता कि, राइट ब्रदर्स से ८ वर्ष पहले भारत के शिवाकर बाबूजी तलपडे ने एयरप्लेन का अविष्कार किया था । क्या हमारे छात्रों को आयआयटी में ये बातें बताई जानी चाहिए या नहीं ? उन्हें जरूर इसके बारे में बताया जाना चाहिए !’ सत्यपाल सिंह ने आगे कहा कि, छात्रों को शिवाकर बाबूजी तलपडे के बारे में भी जानना चाहिए । जो एक हिंदू देवता हैं, जिनकी पूजा कारीगरों और इंजीनियर द्वारा की जाती है । छात्रों को पुष्पक विमान के बारे में बताया जाना चाहिए । जिसका उल्लेख भारतीय महाकाव्य रामायण में आता है ।
राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने आगे कहा था कि छात्रों को प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों और अविष्कारों के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए । भारत वर्तमान में रिसर्च और अविष्कार के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है । इसलिए शोधार्थियों को भारत की संस्कृति के बारे में जानने की जरूरत है !
उन्होंने कहा कि, भारत में चालीस हजार पीएचडी होल्डर हर वर्ष तैयार होते हैं परंतु उनकी रिसर्च में गुणवत्ता नहीं है । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि, वर्तमान में यह भी संभव है कि, रिसर्च पेपर खरीद लिए जाते हैं ।
स्त्रोत : जनसत्ता