Menu Close

देहलीमें राष्ट्रप्रेमी एवं हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ताओंका धरना आंदोलन

पौष  कृष्ण ३, कलियुग वर्ष ५११४

गृहमंत्रीद्वारा ‘भगवा आतंकवाद’ शब्दप्रयोग करनेका प्रकरण


नई देहली, २८ जनवरी (संवाददाता) – गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदेने धर्मांध मुसलमानोंके एकगठ्ठा मतोंके लिए ‘भगवा आतंकवाद’  शब्दप्रयोग किया था । उसके निषेधमें जंतरमंतरपर धरना आंदोलन आयोजित किया गया था, जिसमे श्रीराम सेना, भगतसिंह क्रांति सेना, ‘वालेंटियर्स फॉर ए बेटर इंडिया’, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत स्वाभिमान संघ, हिंदू महासभा, ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’, सनातन संस्था, रणरागिणी शाखा, हिंदू जनजागृति समिति इत्यादि राष्ट्रप्रेमी एवं हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके ७० कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । इस अवसरपर प्रतिष्ठितोंद्वारा भाषण दिए गए ।

कश्मीरका आतंकवाद किस रंगका था ? –  श्रीमती माला कुमार, सनातन संस्था

भारतमें हिंदुओंपर अत्याचार होते समय कांग्रेस सरकार उस विषयमें कुछ नहीं बोलती । जब कश्मीरमें हिंदुओंका वंशविच्छेद हुआ, तब निरपेक्ष राजनेता कहां थे ? काश्मिरी हिंदुओंको अभी तक न्याय नहीं मिला । कश्मीरका आतंकवाद किस रंगका था ? इन प्रश्नोंके उत्तर कांग्रेस सरकारको हिंदुओंको देने चाहिए । इस अवसरपर भारत स्वाभिमान मंचके समन्वयक आचार्य गिरिराज शर्मा, हिंदू महासभाके श्री. मुकेश शर्मा, हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय समन्वयक श्री. रमेश शिंदेने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।

क्षणिकाए

प्रतिष्ठितोंके भाषण चल रहे थे । इस अवसरपर मार्गसे जानेवाले राष्ट्राभिमानी एवं धर्माभिमानी रुककर भाषण सुन रहे थे । कुछ लोगोंने आंदोलकोंसे भेंट की तथा कांग्रेस सरकारकी हिंदूविरोधी नीतियोंका निषेध किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *