यवतमाळ एवं वणी में संपन्न हुए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलनों का वृत्तांत . . .
वणी (जिला यवतमाळ) : हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों ने यहां के तहसिल चौक पर १६ सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत धरना आंदोलन चलाया। इस आंदोलन में ‘लव जिहाद’ की समस्या का प्रभावशाली समाधान ढूंढने के संदर्भ में शासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, साथ ही बंगाल में मुहर्रम के कारण श्री दुर्गामूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा कर हिन्दुओं की धर्मस्वतंत्रता का दमन करनेवाले बंगाल शासन को पदच्युत करने की मांग भी की गई !
इस आंदोलन में सनातन संस्था के साधक, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे। आंदोलन के पश्चात उपमंडल कार्यालय में स्थित नायब तहसिलदार श्री. चांदेकर को केंद्रीय गृहमंत्री के पास भेजने हेतु हस्ताक्षरों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
यवतमाळ में भी ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन ‘ !
यवतमाळ में भी उपर्युक्त मांगों को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के साथ ही नवशक्ति दुर्गा उत्सव मंडल के श्री. अनिल शर्मा एवं कालिका माता मंदिर के श्री. राजेश श्रीवास उपस्थित थे।
विशेष : इस उपलक्ष्य में प्रस्तुत किये गए ज्ञापन पर ३५० से भी अधिक धर्माभिमानियों ने अपने हस्ताक्षर कर इस आंदोलन को उत्स्फूर्तता से प्रतिसाद दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात