नागपुर : यहां हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य समविचारी संघटनों की ओर से १८ सितंबर को यहां के संविधान चौक पर विविध मांगों को लेकर ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
सनातन संस्था की श्रीमती मंगला पागनीस ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘‘पश्चिम बंगाल में मुहर्रम के कारण श्री दुर्गामूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने का अर्थ मुसलमानों के त्यौहारों के समय हिन्दुओं के त्यौहारों पर प्रतिबंध लगाना, यह धार्मिक भेदभाव है !’’
हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती नम्रता शास्त्री ने कहा कि, ‘‘शासन ‘लव जिहाद’ की समस्या की भीषणता को समझ कर इस समस्या का शाश्वत समाधान निकाले !’’
क्षणचित्र
१. २ समाचारवाहिनि के प्रतिनिधियों ने आंदोलन के छायाचित्र निकाले, साथ ही कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार भी लिए !
२. इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। हस्ताक्षर करनेवाले हिन्दू धर्माभिमानियों ने समिति के कार्य से जुडने में रूचि भी दिखाई !
३. इस आंदोलन के लिए पुलिस प्रशासन एवं पत्रकारोंद्वारा अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात