Menu Close

अब काळुबाई देवीके दर्शन हेतु श्रद्धालुओंको २ रुपयोंका कर !

माघ कृष्ण ४, कलियुग वर्ष ५११४


हजके समय मुसलमानोंको सुविधाएं देनेवाले जनप्रतिनिधियोंद्वारा हिंदुओंकी लूट !

सातारा, २९ जनवरी  – मांढरदेवमें (तहसील वाई) काळुबाई देवीके दर्शन हेतु आनेवाले श्रद्धालुओंको वहांकी ग्रामपंचायतद्वारा प्रतिव्यक्ति २ रूपये मेलाकर लागू किया गया है । कुछ समय पूर्व ही सातारा जनपदकी स्थायी समितिने इस संबंधमें अनुमति प्रस्ताव पारित किया है । इसकी कार्यवाही वर्तमानमें आरंभ हुए  मेलेसे न कर मेलेके उपरांत की जाएगी । इस निर्णयके कारण काळुबाई देवीके दर्शन हेतु आनेवाले लक्षावधी श्रद्धालुओंको अतिरिक्त व्यय करना पडेगा । इस निर्णयके कारण श्रद्धालुओंमें अत्यंत असंतोष फैला है । मेलेके समय श्रद्धालुओंको सुविधा देनेके लिए ग्रामपंचायतकी आय पर्याप्त नहीं है । अतः श्रद्धालुओंसे कर लेकर उन्हें सर्व सुविधाएं देनेका ग्रामपंचायतका प्रयास है । ( अन्य पंथोंको निःशुल्क सुविधाएं देनेवाली हिंदूद्वेषी सरकार हिंदुओंके उत्सवोंमें हिंदुओंसे ही कर लेकर हिंदुओंको लूट रही है । इसलिए इस स्थितिमें परिवर्तन लानेके लिए हिंदुओंको अधर्मी (धर्मनिरपेक्ष) राजनेताओंको हटाकर हिंदू राष्ट्रकी ( विश्वकल्याण हेतु सात्त्विक नागरिकोंद्वारा चलाए जानेवाले राष्ट्रकी ) स्थापना हेतु कटिबद्ध होना चाहिए ! – संपादक )

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *