Menu Close

रायगढ जनपदमें ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ आंदोलन

पौष  कृष्ण ४, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदू जनजागृति समिति एवं अन्य संस्थाओंद्वारा रायगढ जनपदमें पनवेल, खांदा, कळंबोली, कामोठे, कर्जत तथा रसायनीमें‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ आंदोलनके अंतर्गत निम्न उपक्रम किए गए ।

  • १९ विद्यालय तथा २ महाविद्यालयोंमें निवेदन
  • १० विद्यालयोंमें प्रवचन
  • ५ विद्यालयोंमें प्रश्नमंजुषा
  • २ सहस्रसे अधिक विद्यार्थियोंतक यह विषय पहुंचाया गया ।
  • पनवेल, कर्जत, रसायनी, खालापुर तथा चौकमें तहसीलदारको निवेदन
  • कळंबोली, पनवेल, रसायनी, कर्जतके पुलिस थानेमें निवेदन

कळंबोली (पनवेल) एवं चोपडामें (जलगांव) क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी !

  • कळंबोलीके महाराष्ट्र एज्युकेशन सोसायटीके ज्ञानमंदिरमें ‘सनातन संस्था रायगढ न्यास’द्वारा क्रांतिकारियोकी प्रदर्शनी लगाई गई । २ सहस्र विद्यार्थी, १०० अध्यापक एवं विद्यालयीन कर्मचारियोंने यह प्रदर्शनी देखी । इस अवसरपर अध्यापकोंसे अच्छा प्रतिसाद मिला ।
  • हिंदू जनजागृति समितिद्वारा चोपडा नगरके शिवाजी चौकमें गणतंत्र दिवसके अवसरपर क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी लगाई गई थी । इसे नागरिकोंने भारी मात्रामें प्रतिसाद देकर अभियानकी प्रशंसा की ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *