पौष कृष्ण ४, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदू जनजागृति समिति एवं अन्य संस्थाओंद्वारा रायगढ जनपदमें पनवेल, खांदा, कळंबोली, कामोठे, कर्जत तथा रसायनीमें‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ आंदोलनके अंतर्गत निम्न उपक्रम किए गए ।
- १९ विद्यालय तथा २ महाविद्यालयोंमें निवेदन
- १० विद्यालयोंमें प्रवचन
- ५ विद्यालयोंमें प्रश्नमंजुषा
- २ सहस्रसे अधिक विद्यार्थियोंतक यह विषय पहुंचाया गया ।
- पनवेल, कर्जत, रसायनी, खालापुर तथा चौकमें तहसीलदारको निवेदन
- कळंबोली, पनवेल, रसायनी, कर्जतके पुलिस थानेमें निवेदन
कळंबोली (पनवेल) एवं चोपडामें (जलगांव) क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी !
- कळंबोलीके महाराष्ट्र एज्युकेशन सोसायटीके ज्ञानमंदिरमें ‘सनातन संस्था रायगढ न्यास’द्वारा क्रांतिकारियोकी प्रदर्शनी लगाई गई । २ सहस्र विद्यार्थी, १०० अध्यापक एवं विद्यालयीन कर्मचारियोंने यह प्रदर्शनी देखी । इस अवसरपर अध्यापकोंसे अच्छा प्रतिसाद मिला ।
- हिंदू जनजागृति समितिद्वारा चोपडा नगरके शिवाजी चौकमें गणतंत्र दिवसके अवसरपर क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी लगाई गई थी । इसे नागरिकोंने भारी मात्रामें प्रतिसाद देकर अभियानकी प्रशंसा की ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात