अहमदाबाद : गुजरात में शुक्रवार को आयोजित एक गरबा के दौरान लोगों का गोमूत्र से शुद्धिकरण किया गया । जानकारी के अनुसार, गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित थनगनाट गरबा महोत्सव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह में आए लोगों का गोमूत्र छिड़ककर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया है ।
प्रतिभागियों के अनुसार, शुक्रवार शाम बजरंग दल के कई कार्यकर्ता लगभग २५ मिनट तक कार्यक्रम स्थल के बाहर मौजूद रहे थे । हालांकि शुक्रवार की रात तक गांधीनगर पुलिस को इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है ।
इस बारे में बात करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश वैष्णव ने कहा कि, हम गांधीनगर और आसपास के क्षेत्रो में लव जिहाद के विरोध में महिलाओं को जागरूक करने के लिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि, हम यह भी चाहते हैं कि, लोगों में स्वागत के लिए गोमूत्र के उपयोग और तिलक लगाने की परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़े ।
‘प्रतिभागियों ने किया गोमूत्र के उपयोग का स्वागत’
वहीं इस बारे में बात करते हुए थनगनाट गरबा के आयोजक संदीप जोशी ने कहा कि, बजरंग दल के द्वारा उन्हें पूर्व में ही इस बारे में जानकारी दे दी गई थी और यह बिल्कुल गलत नहीं है । वहीं गरबा में हिस्सा लेने आई साक्षी परमार ने कहा कि, गोमूत्र का उपयोग हमारी प्राचीन परंपराओं का हिस्सा है और मुझे इससे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है ।
संदर्भ : नवभारत टाइम्स