Menu Close

बांग्लादेश के बोग्रा जिले में हिन्दू युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार

ढाका : बांग्लादेश के दैनिक ‘आलो प्रोतिदिन’ में १७ सितंबर को प्रकाशित समाचार के अनुसार, बांग्लादेश के बोग्रा के सोनातोला उपजिले में कुछ कट्टरपंथियों ने १५ वर्ष की हिन्दू युवती का अपहरण कर उसे इस्लाम में धर्मांतरित किया । तदुपरांत उस पर सामूहिक बलात्कार किया । ‘बांग्लादेश माइनोरिटी वॉच’ के प्रयासों के कारण युवती को छुडाने में पुलिस सफल रही ।

बांग्लादेश के होबिगंज की पीडित हिन्दू युवती गाजीपुर जिले की कपडा मिल में काम कर रही थी । एक दिन काम से आते समय उसका अपहरण किया गया । बोग्रा जनपद के कट्टरपंथियों द्वारा युवती के अपहरण का समाचार प्राप्त होते ही ‘बांग्लादेश माइनोरिटी वॉच’ के प्रतिनिधि बिकाश करमाकर ने उसे छुडाने के प्रयास आरंभ किए तथा पुलिस की सहायता से जांच आरंभ की । अंत में उन्हें युवती का पता चला; किंतु उसी समय लगभग १५० जिहादियों ने पुलिस के सामने ही उस युवती को फिर से भगाया । पुलिस ने अधिक बल साथ लेकर जिहादियों का पीछा किया तथा युवती को छुडाया । इस युवती को पुलिस थाने में लाकर बादमें उस युवती को बोग्रा के न्यायदंडाधिकारियों के सामने उपस्थित किया गया । बलात्कार हुआ है यह बात युवती ने न्यायदंडाधिकारियों को बताई । पीडिता को उसके परिवारवालों को सौंप दिया गया ।

‘बांगलादेश माइनोरिटी वॉच’ के प्रयासों के कारण युवती घर आ पाई, यह बताकर युवती के परिवारवालों ने संस्था के आभार व्यक्त किए ।

बता दें कि, कुछ दिन पहले भी बांग्लादेश के किशोरगंज जिले के कोटियाडी में ४ धर्मांधों ने एक १५ वर्ष की हिन्दू लडकी का अपहरण कर उसका बलपूर्वक इस्लाम में धर्मपरिवर्तन किया था । उस समय भी बांग्लादेश माइनोरिटी वॉच के प्रयास के कारण १० दिन पश्‍चात पीडित लडकी को मुक्त किया गया था । बांगलादेश जैसे इस्लामी देश में भी हिन्दू युवतियों की रक्षा के लिए प्रयास करनेवाले ‘बांग्लादेश माइनोरिटी वॉच’ का कार्य सभी हिन्दू संगठनों के लिए प्रेरणादायी है ! ऐसे प्रभावी संगठन ही हिन्दू धर्म की शक्ति है । ऐसे सक्रिय संगठन से भारत के हिन्दू संगठनों ने प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।

हिन्दुआें इस विषय में कुछ सूत्रों पर ध्यान दें :

१. बांग्लादेश मेंहिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से क्या हमारे मन में अपने धर्मबंधुओं के लिए कोई संवेदना निर्माण होती है ?

२. बांग्लादेश में धर्मांधों की जिहादी मानसिकता के कारण आज वहां हिन्दुओं की संख्या घट रही है । बांग्लादेश इस्लामबहुल राष्ट्र है, इसलिए वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं ।

३. भारत में ‘हिन्दुत्वनिष्ठ’ कही जानेवाली सरकार है । किंतु अब तक का अनुभव देखते हुए भारत सरकार बांग्लादेश तथा पाकिस्तानी हिन्दुओं की रक्षा के कुछ ठोस प्रयास नहीं कर पाई है । भारत सरकार को अब तो बांग्लादेश सरकार से अल्पंसख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ।

४. भारत में ‘लव जिहाद’ के माध्यम से कट्टरपंथी जिहादी युवक हिन्दु युवतिओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे निकाह करते है और फिर उनका उपयोग केवल अपनी जनसंख्या बढाने के लिए करते हैं, जिसे हम ‘बच्चे पैदा करने की मशीन’ कह सकते हैं ।

आप क्या कर सकते हैं?

१. आज खुले आम हिन्दुओं का इस्लाम तथा ईसाई पंथ में प्रलोभन, दबाव या अन्य कई माध्यमों से धर्म-परिवर्तन किया जा रहा है । यदि आप धर्म-परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जानकारी नहीं रखते, तो आप इस विषय में स्वयं जानकारी प्राप्त कर अन्य हिन्दुओं में भी इस विषय जागृति करने के लिए प्रयास कर सकते हैं ।

लव जिहाद के विषय में जानकारी : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad

धर्म-परिवर्तन के विषय में जानकारी : : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/conversion

२. भारत में बढ रहे लव-जिहाद के विषय में महिलाआें में जागृति कर उन्हें लव-जिहाद के दुष्परिणाम बताएं ।. भारत में बढ रहे लव-जिहाद के विषय में महिलाआें में जागृति कर उन्हें लव-जिहाद के दुष्परिणाम बताएं ।

३. आनेवाले समय में हमें अपनी रक्षा स्वयं ही करनी है, इसके लिए  ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण’ लें ।

४. भारत सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को बाहर भेजने का निर्णय लिया है । रोहिंग्या मुसलमानों के साथ भारत में अवैध रुप से रह रहे बांगलादेशी घुसपैठियों को भी देश से निकालने की मांग करें ।

५. हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मपरिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए हैं । आप इन्हें खरीद सकते हैैं तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने के लिए बता सकते हैं ।

यह ग्रंथ खरीदने हेतु आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे : https://sanatanshop.com/shop/hn/52-anya

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *