संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर एक बार फिर से राजपूत करणी सेना ने निशाना साधा है ! कल मेकर्स ने फिल्म में रानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण का लुक जारी किया। राजपूत करणी सेना ने इसके मेकर्स को चेतावनी दी है !
फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि, रानी पद्मावती यानी की दीपिका का लुक जारी किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “रानी पद्मावती पधार रही हैं. . .सूर्योदय के साथ !”
रानी पद्मावती अगर रानी पद्मावती बनकर पधार रही हैं तो स्वागत है, वरना रुकावट के लिए खेद होगा।?#RaniPadmavatiArrivesTomorrow pic.twitter.com/n3AmzQatXO
— राजपूत Karni Sena (@Karni_Sena) September 20, 2017
रणवीर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजपूत करणी सेना ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा, “रानी पद्मावती अगर रानी पद्मावती बनकर पधार रही हैं तो स्वागत हैं, वरना रुकावट के लिए खेद होगा !”
रानी पद्मावती अगर रानी पद्मावती बनकर पधार रही हैं तो स्वागत है, वरना रुकावट के लिए खेद होगा।?#RaniPadmavatiArrivesTomorrow pic.twitter.com/n3AmzQatXO
— राजपूत Karni Sena (@Karni_Sena) September 20, 2017
बता दें कि, राजपूत करणी सेना का ‘पद्मावती’ के मेकर्स पर आरोप है कि, इस फिल्म में रानी पद्मावती और उनसे जुड़ी ऐतिहासिक कहानी और किस्सों के साथ छेड़छाड़ करके तोड़ मरोड़ कर बड़े पर्दे पर पेश किया जा रहा है !
अपने अगले ट्वीट में राजपूत करणी सेना ने लिखा, “आशा है कि पद्मावती में तत्थों से छेड़छाड़ करके लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा !”
आशा है #Padmavati में तत्थों से छेड़छाड़ करके लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
(2/2)— राजपूत Karni Sena (@Karni_Sena) September 21, 2017
अपने इसी आरोप के चलते इससे पहले, राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर के जयगढ़ किले में लगे फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की थी। यहां फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी नहीं बक्शा और उनके साथ हाथापाई भी की !
इसके बाद नाशिक में फिल्म का सेट लगाया गया जहां पर भी करणी सेना ने सेट को जलाकर कर खाक कर दिया। फिल्म के मेकर्स को इस वजह से काफी नुक्सान सहना पड़ा जिसके बाद इस फिल्म का सेट मुंबई में लगाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच इसकी शूटिंग शुरू की गई।
स्त्रोत : फर्स्ट पोस्ट