हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत
पुणे : किले सिंहगड के सुधारकार्य में करोडों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है तथा सुधार का निर्माण कार्य भी घटिया स्तर का हुआ है ! इस संदर्भ में सीओईपीद्वारा ब्यौरा प्राप्त होकर भी उसका संज्ञान नहीं लिया गया। इस सुधारकार्य की मापन पुस्तिका में झूठे आंकडे दिखाकर वहां की टंकियों से बडी मात्रा में तलछट निकाला गया है ऐसे दर्शाया है। वास्तव में इतने बड़े तलछट की उन टंकियों की क्षमता ही नहीं है !
ऐसे घटिया स्तर का कार्य करनेवाला ठेकेदार तथा संबंधित अधिकारियों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए। ऐसी मांग का ज्ञापन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २५ सितंबर को पुणे के जिलाधिकारी श्री. सौरभ राव को प्रस्तुत किया गया।
इस अवसरपर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के पदस्पर्श से पावन हुए सिंहगड को भ्रष्टाचार से बचाइए’ इस अभियान के समन्वयक श्री. प्रवीण नाईक एवं श्री. कृष्णाजी पाटिल उपस्थित थे। इस समय जिलाधिकारी श्री. राव ने इस प्रकरण में कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ऐसा आश्वासन दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात