गुजरात में नवरात्रि के समय ‘मेनफोर्स कन्डोम’ का विज्ञापन प्रसारित करने का प्रकरण
ऐसा परिवाद करना ही क्यों पड़ता है ? स्वयं सरकार ही इस बात पर कार्रवाई क्यों नहीं करती ?
बडोदा (गुजरात) : हिन्दुओं के पवित्र नवरात्रि उत्सव के समय गुजरात में ‘नवरात्रि खेलें; किंतु प्यार से’ ऐसा लिखा गया फलक तथा अभिनेत्री सनी लियोन का छायाचित्र होनेवाले ‘मेनफोर्स कन्डोम’ इस उत्पाद के बडे फलक स्थान-स्थान पर लगाए गए हैं ! अतः नवरात्रि के पवित्र धार्मिक उत्सव में विज्ञापन के नाम पर समाज में अश्लीलता का संदेश फैलानेवाली सनी लियोन तथा मेनफोर्स कन्डोम इस उत्पाद की निर्मिती करनेवाले ‘मेनकाईन्ड’ आस्थापन के विरोध में २५ सितंबर के दिन पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया।
यहां की हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित महिला शाखा रणरागिणी की गुजरात समन्वयक श्रीमती रेखा बर्वे ने यह परिवाद प्रविष्ट किया है।
उन्होंने परिवाद में ये मांगे भी की हैं कि, इस परिवाद में लियोन पर महाराष्ट्र के ठाणे में अपराध प्रविष्ट किया है। अतः उन पर कडी से कडी कार्रवाई हों ! साथ ही वे भारत में अधिक धन प्राप्त करती हैं, उनकी आय का स्त्रोत तथा दिए जानेवाले टैक्स की पूछताछ करें। उन्हें भारत में किस प्रकार का विसा प्राप्त हुआ है ? तथा उनके आधार पर क्या वे चित्रपट तथा विज्ञापन कर सकती हैं, इसकी भी पूछताछ करें !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
सनी लिओन तथा उनके ‘मेन काईन्ड’ इस आस्थापन के विरोध में सुरत के जिलााधिकारी को ज्ञापन
सुरत (गुजरात) : नवरात्रि के समय गुजरात में कुछ स्थानों पर ‘नवरात्रि खेलें; किंतु प्यार से’ यह लिखा गया फलक तथा अभिनेत्री सनी लियोन का छायाचित्र होनेवाले ‘मेनफोर्स कन्डोम’ इस उत्पाद के बडे फलक स्थान-स्थान पर लगाए गए हैं !
अतः हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा २२ सितंबर को सनी लिओन तथा उनके ‘मेन काईन्ड’ इस आस्थापन के विरोध में कार्रवाई करें, इस मांग को लेकर यहां के निवासी उपजिलााधिकारी श्री. एस.डी. वसावा को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय धर्मप्रेमी महिला श्रीमती रेखा अग्रवाल, कु. दर्शना चौहाण, श्रीमती मीरा इन्दोरवाला आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात