Menu Close

ज्वालामुखी को शांत करने के लिए बाली के हिंदू कर रहे पूजा

चराचर मेें ईश्‍वर देखने के लिए सिखानेवाला महान हिन्दू धर्म

इंडोनेशिया के आइलैंड बाली के अगुंग पर्वत पर एक ज्वालामुखी फटनेवाला है ! इसे शांत करने के लिए यहां के हिंदू यहां पूजा कर रहे हैं। यह ज्वालामुखी पिछले ५० साल में पहली बार फटेगा ! अगस्त से यह पर्वत थरथरा रहा है। इसे देखकर स्थानीय लोग डरे हुए हैं। अब तक यहां से लगभग सवा लाख लोग पलायन कर चुके हैं परंतु कई लोग अब भी इस उम्मीद में यहां रुके हुए हैं कि, शायद पर्वत फिर स्थिर हो जाए।

जिस तरह से यह पर्वत हिल रहा है उसे देखकर लोगों को लगने लगा है कि, बहुत जल्द यह ज्वालामुखी फट जाएगा। यहां के एक स्थानीय हिंदू ने कहा कि, वे लोग इस ज्वालामुखी की पूजा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि, अगुंग पर्वत फिर शांत हो जाएगा। उन्हें विश्वास है कि अगुंग पर्वत के ज्वालामुखी को फटने से बचाने में भगवान उनकी मदद करेंगे।

देखिए यह विडियो

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *