न्यूज 18 मे आए समाचार के अनुसार, धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीसुक्खा पंचायत के एक गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । इसमें हिन्दुअोंद्वारा बनाए जा रहे दुर्गा महोत्सव पर गांव के धर्मांधो ने हमला बोल दिया । इसमें दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए !
घटना की जानकारी मिलने के बाद सैपऊ सीओ मोहनलाल दादरवाल और कंचनपुर थाना अधिकारी शैतान सिंह गांव पहुंचे और झगड़ा शांत करवाया ।
पुलिस ने बताया कि, दुर्गा महोत्सव के पंडाल और डीजे को भी हमले के दौरान नुकसान हुआ है । इस घटना से फिलहाल गांव में तनाव है । ग्रामीणों की मांग पर कंचनपुर पुलिस ने गांव में पुलिस बल तैनात किया है । सभी घायलों का उपचार बाड़ी सामान चिकित्सालय में चल रहा है ।
इस घटना से ध्यान में आता है कि . . .
१. हिन्दुआें के प्रत्येक त्यौहारोंपर धर्मांधोंद्वारा लगातार आक्रमण किया जाता है । इस का मुल कारण यह है कि, आज हिन्दू संगठित नही है । भविष्य में एेसी घटनाएं ना हो इसलिए हिन्दुआें का प्रभावी संगठन होना आवश्यक है ।
२. इस घटना से प्रश्न उठता है कि, कहीं राजस्थान पाक में तो नहीं ना ? गैर हिन्दुआें के आस्थास्थानों पर आक्रमण होता है, तो पुरे देश में बवाल मचानेवाले सेक्युलर कार्यकर्ता क्या बता सकते है कि, भारत जैसे हिन्दू बहुल देश में इस प्रकार का कृत्य करने का दु:साहस धर्मांध कैसे कर सकते है ?