माघ कृष्ण ५ , कलियुग वर्ष ५११४
हिंदूद्वेषी सुशीलकुमार शिंदेके हिंदूद्वेषी विधानके विषयमें
प्रदर्शन करते हुए हिंदुत्वनिष्ठ मध्यमें ध्वनिक्षेपकपर वार्तालाप करते हुए श्री. अजय संभुस |
शहापुर (जनपद ठाणे), ३० जनवरी (संवाददाता) – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपाके शिविरमें आंतकवादका प्रशिक्षण दिया जाता है, ऐसा आरोप करनेवाले गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदेके निषेधार्थ शहापुर पंचायत समितिके सामने वहांके हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ताओंने संतप्त प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पक्ष एवं हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । फेरीके आरंभमें शिवाजी महाराजकी प्रतिमाको पुष्पहार समर्पित किया गया । पुलिसकर्मियोंने इस फेरीका चित्रीकरण किया ।
हिंदुत्वनिष्ठोंद्वारा प्रस्तुत किए गए विचार
१. काळुराम धनगर, भूतपूर्व सदस्य, शहापुर – सुशीलकुमार शिंदेने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपाका अनादर किया है । अतः शिंदेका मैं तीव्र निषेध करता हूं । आंतकवाद, महंगाई जैसी समस्याएं दूर करनेमें सरकार विफल रही है । इन बातोंसे जनताका ध्यान हटानेके लिए उन्होंने यह विधान किया है ।
२. श्री. अजय संभुस, हिंदू जनजागृति समिति – सुशीलकुमार शिंदेका यह विधान सुनकर प्रश्न उत्पन्न होता है कि यह भारतके गृहमंत्री हैं कि पाकके ? स्वयं शिंदे महाराष्ट्रकी जिस भूमिपर जन्मे हैं, उस महाराष्ट्रने आतंकवाद फैलाया नहीं है अपितु समाप्त किया है ।
३. श्री. काशीनाथ धनगर, तहसील अध्यक्ष, भाजपा – भारतीय जनता विभिन्न समस्याओंसे ग्रस्त है, ऐसे समय यह विधान करते हुए सुशीलकुमार शिंदेको लज्जा आनी चाहिए । जनताका ध्यान हटानेके लिए उन्होंने यह विधान किया है । मैं उनके इस विधानका निषेध करता हूं । आगामी चुनावमें जनता उन्हें उनका उचित स्थान निश्चित ही दिखाएगी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात