मेरठ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर मेरठ के पास सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल के जंगल में शातिर अपराधी मुकीम काला के सगे भाई वसीम काला को मुठभेड़ में मार गिराया ।
वसीम अपने भाई मुकीम के साथ गैंग की कमान संभालता था । मेरठ एस्टीसफ़ के एएसपी आलोक प्रियदर्शन के अनुसार, उनकी टीम लंबे समय से वसीम की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए थी । गुरुवार को जानकारी मिली कि वसीम एक बाइक पर सवार होकर करनावल के जंगल से गुजरेगा पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस का दावा है कि जवाबी फायरिंग में वसीम मारा गया । वसीम के कब्ज़े से पुलिस को हथियार और कारतूस भी मिले हैं ।
पुलिस के अनुसार, इसी महीने ११ सितंबर को कैराना के अलीपुर एवं जहानपुरा में पुलिस मुठभेड़ में वसीम काला बचकर भाग निकला था जबकि उसका पांच हजार का इनामी साथी अनुज पकड़ा गया था । मुकीम काला २०१५ में ही गिरफ्तार हो चुका है इसके बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुकीम काला गैंग का जबरदस्त खौफ है । कैराना में पलायन के पीछे भी उसी का नाम आया था । उस पर हत्या, लूट और डकैती के ३० से ज्यादा मामले दर्ज हैं । वो ३ पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर चुका है ।
संदर्भ : NDTV इंडिया