कार्तिक शुक्लपक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६
मेलबर्न – ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में एक नवनिर्मित सिख गुरुद्वारा नस्ली ¨हसा का शिकार बना है। लोगों ने इसे मुस्लिम धर्म से जुड़ा समझकर गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की और घृणित नारे लिख दिए।
एबीसी की खबर के अनुसार, करोड़ों डॉलर की लागत से निर्मित बेनेट स्प्रिंग के इस गुरुद्वारे में ‘ऑस्ट्रेलियाई गौरव’ और ‘घर जाओ’ जैसे नारे लिखे गए। इस्लाम का विरोध करने वालों ने गुरुद्वारे के कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुद्वारे के ग्रंथी सतजीत सिंह ने कहा, ‘हम लोग पंजाब से हैं। हमारा किसी दूसरे धर्म से कोई संबंध नहीं। हम सिख हैं। दूसरे धर्मो से हमारा धर्म पूरी तरह से भिन्न है।’
उन्होंने बताया कि नुकसान की मरम्मत कराने में 50 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) का खर्च आ सकता है। सिंह ने कहा, ‘इससे मुझे आघात पहुंचा है। मेरा मानना है कि यह ऑस्ट्रेलियाई समुदाय और लोगों का अपमान है।’ गुरुद्वारा के कोषाध्यक्ष अमन दीप ने कहा कि जिसने भी यह किया है, उसने शर्मनाक कृत्य किया है। उन्होंने बताया, ‘अरब और सिखों के बीच के फर्क को समझना चाहिए।’ लेबर पार्टी की सांसद मार्गरेट क्वर्क ने कहा कि नस्ली हमले पूरी तरह निंदनीय हैं। उन्होंने कहा, ‘इस गुरुद्वारे में मत्था टेकने को आने वाले ज्यादातर लोग ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। तोड़फोड़ की घटना भयभीत करने वाली है।’
स्त्रोत : जागरण