Menu Close

महाराष्ट्र : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री दुर्गामाता दौड का स्वागत एवं दौड में सहभाग

श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थानद्वारा आयोजित श्री दुर्गामाता दौड

भोर : नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में विगत ३२ वर्षों से श्री दुर्गामात दौड का आयोजन किया जाता है । २५ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भोर (जिला पुणे) एवं शिरवळ (जिला सातारा) में श्री दुर्गामाता दौड का स्वागत किया गया । दौड के मार्गपर आकर्षक रंगोलियां निकाली गई थीं, साथ ही विविध स्थानोंपर उत्साह के साथ दौड का स्वागत किया जा रहा था ।

शिरवळ

शिरवळ में श्री दुर्गामाता दौड का स्वागत करती हुई हिन्दू जनजागृति समिति की महिला

यहांपर समिति की श्रीमती गौरी बोराटे एवं श्रीमती रुक्मिणी जाधव ने ध्वज का पूजन कर औक्षण किया । इस अवसर पर सर्वश्री चिराल चव्हाण, प्रशांत रेवडीकर, अभिजीत थोपटे, अरुण कुचेकर, बंडू भिसे, सनातन संस्था के श्री. विठ्ठल जाधव एवं समिति के श्री. श्रीकांत बोराटे सहित २५० से भी अधिक धारकरी उपस्थित थे ।

भोर

यहां के श्री विठ्ठल मंदिर, भेलकेवाडी में भी समिति की श्रीमती रुक्मिणी जाधव, सनातन संस्था की हितचिंतक श्रीमती रूपाली तांबे, श्रीमती रेखा भेलके ने ध्वज का पूजन किया ।

इस अवसरपर सर्वश्री आकाश बुदगुडे, धनंजय पवार, नीलेश आवाळे, अक्षय शेटे, सचिन देशमुख, नीलेश शेटे एवं सनातन संस्था के श्री. विठ्ठल जाधव सहित ३५ धारकरी उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


कोल्हापुर की श्री दुर्गादौड में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग !

कोल्हापुर की श्री दुर्गादौड़ में सहभागी हिंदुत्वनिष्ठ

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : यहां के शनिवार पेठ में २७ सितंबर को श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से श्री दुर्गा दौड का आयोजन किया गया था । सुबह ७.३० बजे सोन्यामारुति चौक से दौड का प्रारंभ किया गया। संत राजयोगी श्री गजानन महाराज के समाधी मंदिर में दौड का समापन किया गया। इस दौड में हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग था।

इस समय श्री दुर्गादेवी एवं संत गजानन महाराज की आरती की गई। तत्पश्‍चात श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के शहरप्रमुख श्री. शरद माळी ने उपस्थित लोगों को श्री दुर्गा दौड की और ‘हिन्दुओं के संघटित होने का महत्त्व’ इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर शहर कार्यवाह श्री. आशिष लोखंडे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री किरण दुसे, शिवानंद स्वामी, सुधाकर सुतार सहित अन्य धारकरी उपस्थित थे।

क्षणचित्र : श्री दुर्गादौड के अग्र स्थान पर रखे गए भगवे ध्वज के स्वागत हेतु विविध स्थानोंपर महिलाओंद्वारा रंगोलियां निकाली गई थीं, साथ ही विविध स्थानोंपर इस ध्वज का पूजन भी किया गया।

रेंदाळ (जिला कोल्हापुर) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ‘देवीपूजन का शास्त्र’ इस विषय पर व्याख्यान

इस दिन शाहूकालीन श्री अंबाबाई मंदिर, इंदुमती रानी सरकार पार्क (अंबाईनगर) में समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए धर्मप्रेमी श्री. बाळकृष्ण पाटिल के तत्त्वावधान में ‘देवीपूजन का शास्त्र’ इस विषय पर एक व्याख्यान लिया गया। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे ने उपस्थित जिज्ञासुओं को देवी के नामजप का महत्त्व, नवरात्र उत्सव का महत्त्व, साथ ही अन्य धार्मिक कृतियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर धर्मप्रेमी सर्वश्री महेश वाशीकर, संतोष वाशीकर, प्रवीण वाशीकर, संजय चौगुले, संग्राम थोरात, प्रकाश लाड, राजू लोहार, सुरेश शेटके, नीलेश गिरीसहित २५० से भी अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। व्याख्यान के पश्‍चात उपस्थित महिलाओं ने श्री दुर्गादेवी के चित्र पर कुंकुमार्चन किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *