उत्तर प्रेदश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान टॉफी का लालच देकर ४ वर्ष की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने आज यहां बताया कि, बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को ताजिया का जुलूस निकल रहा था। उस दौरान घर के पास खेल रही इस बच्ची को पड़ोसी अनवर अली ने टॉफी का लालच दिया और अपने साथ खेत में बुलाकर ले गया। उन्होंने बताया कि अली ने खेत में बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया।
ताजिया में गए परिजन जब घर पहुंचे तो बच्ची को गायब देख उसकी तलाश शुरू की। काफी देर बाद बच्ची मक्के के खेत मे बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। होश मे आने पर बच्ची ने परिजन को सारी बात बताई। कुमार ने बताया कि, परिजन कल बच्ची के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर अनवर अली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
स्त्रोत : जनसत्ता