Menu Close

‘लव जिहाद’ की भीषण समस्या का परिणामकारी एवं शाश्‍वत समाधान निकालें ! – कु. प्रतिभा तावरे

विटा (जिला सांगली, महाराष्ट्र) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

आंदोलन में विषय प्रस्तुत करते हुए श्री. शिव शिंदे एवं उपस्थित आंदोलनकर्ता

विटा : हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग (एन्आयए) को केरल में घटित एक प्रेम प्रकरण में ‘लव जिहाद’ है क्या ?, इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं । सर्वोच्च न्यायालय ने भी ‘लव जिहाद’ के विषय की ओर ध्यान दिया है, इससे यह विषय अत्यंत संवेदनशील, गंभीर एवं महत्त्वपूर्ण है ! भारत में लव जिहाद की बलि चढ़ी महिलाओं एवं युवतियों की संख्या अत्यंत भयावह है ! लव जिहाद के प्रकरणों की जांच करने हेतु केंद्र एवं राज्यस्तर पर विशेष पुलिस दल की विशेष शाखा का गठन किया जाए, उत्तर प्रदेश शासनद्वारा चलाए जानेवाले ‘एन्टी रोमियो स्क्वॉड’ जैसे पुलिस के विशेष दल हरएक राज्य में हर स्तर पर हों साथ ही इस समस्या का प्रभावशाली एवं शाश्‍वत समाधान निकाला जाए ! हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतिभा तावरे ने ऐसी मांग की ।

२८ सितंबर की सायंकाल के ५.३० बजे यहां के चौंडेश्‍वरी मंदिर के निकट ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया । इस आंदोलन में २५ से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर हिन्दू धर्मसेना के संस्थापक श्री. शिव शिंदे, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राहुल कदम ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया । इस आंदोलन में केंद्र शासन बंगाल शासनद्वारा श्री दुर्गामूर्ति विसर्जन पर लगाए गए प्रतिबंध को तुरंत वापस ले और ममता शासन से इसका स्पष्टीकरण मांगे ! ऐसी मांग भी की गई ।

इस आंदोलन में हिन्दू धर्माभिमानी सर्वश्री धनाजी कदम एवं यशोधन कदमसहित २५ से भी अधिक हिन्दू उपस्थित थे । श्रीमती वीणा कदम ने सूत्रसंचालन किया ।

वैशिष्टयपूर्ण

इस आंदोलन में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस समय आंदोलन को देखकर एक नागरिक स्वयंस्फूर्ति से हस्ताक्षर लेनेवालों के साथ आंदोलन में सम्मिलित हुए और उन्होंने भी हस्ताक्षर लेने में कार्यकर्ताओं की सहायता की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

लव जिहाद के विषय में जानकारी : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad

हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु ग्रंथ प्रकाशित किया गया है । आप स्वयं इसे खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।

यह ग्रंथ खरीदने हेतु आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे : https://sanatanshop.com/shop/hn/52-anya

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *