पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २८ सितंबर को श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थानद्वारा आयोजित श्री दुर्गामाता दौड का वडगाव के महालक्ष्मी मंदिर के सामने स्वागत किया गया।
समिति की श्रीमती पूनम होमकर ने धर्मध्वज का पूजन कर ध्वजधारी धारकरियों का औक्षण किया।
इस अवसरपर सनातन संस्था की श्रीमती सुनीता शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कृष्णाजी पाटिल आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात