हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं गरोठ में प्रशासन को ज्ञापन
भोपाल : रेल प्रशासनद्वारा विख्यात मैहर एवं विंध्याचल में प्रतिवर्ष नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगनेवाले मेले के लिए आनेवाले यात्रियों के रेल टिकट पर अतिरिक्त अधिभार लगाया गया, साथ ही दक्षिण-पूर्व मंडलीय रेल स्थानकों पर हिन्दुओं के त्यौहारों के समय प्लैटफॉर्म टिकट के मूल्य में दोगुनी वृद्धि की गई है। यह धार्मिक भेदभाव है ! ऐसा निर्णय करनेवाले अधिकारियों को निलंबित किया जाए। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ये मांगें की गई हैं।
इसी मांग को लेकर समिति की ओर से भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं गरोठ में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। उज्जैन के रेल प्रबंधक को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
भोपाल के अपर जिलाधिकारी श्री. डी.पी. माली को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय यहां की रणरागिणी शाखा की श्रीमती संध्या आगरकर, श्रीमती पंकज सोम एवं श्रीमती शिल्पा अरमरकर उपस्थित थीं। उज्जैन में अपर जिलाधिकारी श्री. बसंत कुर्रे को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय श्री. योगेश व्हनमारे, श्री. किशोर कुलकर्णी, श्रीमती किरण कुलकर्णी एवं श्री. आनंद जाखोटिया आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। गरोठ (जिला मंदसौर) में समिति की ओर से श्री. शिवम सोनी एवं श्री. रवी भलवारा ने उपमंडल दंडाधिकारी श्री. रामप्रसाद वर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात