सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श नवरात्रोत्सव अभियान’ !
नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के अनेक जिलों में आदर्श नवरात्रोत्सव मनाने हेतु मंडलों के माध्यम से तथा व्यक्तिगत स्तर पर देवीपूजन का शास्त्र समझ में आए; इसके लिए प्रवचनों का आयोजन किया गया था। हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से मंडलों के माध्यम से स्वसंरक्षण प्रशिक्षण के प्रत्याक्षिक् प्रस्तुत किए गए, साथ ही अनेक स्थानोंपर धर्मशिक्षा देनेवाली फ्लेक्स फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई। सर्वत्र के धर्माभिमानियोंद्वारा इस उद्बोधन अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ है !
भांडुप के धर्माभिमानियों का फ्लेक्स प्रदर्शनी को देख कर क्रियाशील हो जाना
भांडुप शिवनेरी कंपाऊंड के समर्थ मित्रमंडल एवं टेंभीपाडा के ज्वाला मित्रमंडल में देवी की उपासना के संदर्भ में धर्मशिक्षा देनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई। सैकडों श्रद्धालुओं ने इन प्रदर्शनियों का लाभ उठाया। भांडुप के पराग विद्यालय के संचालक श्री. बाळकृष्ण बने शेट, स्वामी बेरोजगार सेवा सहकारिता संस्था के अध्यक्ष श्री. संतोष ब्रीद, साथ ही अन्य मान्यवर इस प्रदर्शनी को देखने हेतु उपस्थित थे।
विशेष सहयोग
फ्लेक्स प्रदर्शनी को देख कर श्री. संतोष ब्रीद ने क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाले ५ फ्लेक्स फलक प्रायोजित किए, साथ ही २ दिनों तक इस प्रदर्शनी को लगाने की अनुमति दी। उन्होंने अपने सहयोगियों को भी संस्थाद्वारा उत्पादित सात्त्विक उत्पादों का महत्त्व विशद किया; इसके कारण उनके सहयोगियों ने भी सात्त्विक उत्पादों का क्रय किया।
भांडुप एवं खारघर में प्रवचन
भांडुप के साप्ताहिक सनातन प्रभात के पाठक श्री. संजय गोठीवडेकर के घर डॉ. लक्ष्मण जठार ने प्रवचन लिया। इस प्रवचन में श्री. गोठीवडेकर के १२ परिजन उपस्थित थे। प्रवचन के पश्चात सभी ने नवरात्रि से संबंधित आध्यात्मिक शास्त्रीय ज्ञान प्राप्त होने के कारण संतोष व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने सनातन संस्थाद्वारा प्रकाशित ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का लाभ उठाकर साप्ताहिक सनातन प्रभात के वर्गणीदार बनने का मनोदय व्यक्त किया।
इसी प्रकार से नई मुंबई के खारघर परिसर के ३ नवरात्रोत्सव मंडल में संस्था की ओर से व्याख्यान लेकर प्रसार किया गया।
रायगड जिले में रणरागिणी शाखा की ओर से विविध स्थानोंपर प्रवचन एवं स्वसंरक्षण प्रत्याक्षिकों का प्रस्तुतिकरण
हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा के माध्यम से पडघा, तळोजा मजकूर, खांदा बस्ती, कळंबोली गांव, कळंबोली बस्ती एवं खिडुकपाडा गांव में प्रवचन लिए गए, साथ ही समय के अनुसार आवश्यक स्वसंरक्षण प्रशिक्षण के संदर्भ में मार्गदर्शन कर उसके प्रात्यक्षिक भी प्रस्तुत किए गए। ६५० से भी अधिक महिला एवं पुरुष जिज्ञासुओं ने इन प्रवचनों एवं प्रत्याक्षिकों का लाभ उठाया।
धर्मप्रसार के कार्य में धर्माभिमानियों का सहभाग
१. श्री. विजय भोईर ने सनातन संस्थाद्वारा बनाए गए धर्मशिक्षा देनेवाले २२ फ्लेक्स फलकों को प्रायोजित कर उनको उत्सवस्थल पर लगाया !
२. श्री. संजय उगलेकर ने ‘शस्त्रपूजन’ के दिन समिति के कार्यकर्ताओं को प्रवचन के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने समिति के कार्य की प्रशंसा कर अपने विभाग में हर शनिवार को प्रवचन लेने की मांग की !
३. पार्षद श्रीमती प्रिया भोईर ने लघुग्रंथ ‘देवीपूजन का शास्त्र’ की २ सहस्र प्रतियां प्रायोजित की !
४. श्री. बबन मुकादम ने १०० लघुग्रंथ प्रायोजित कर अपने विभाग के मंडलों में उनका वितरण किया !
५. पार्षद श्री. गोपाल भगत ने ५० लघुग्रंथ प्रायोजित किए तथा उन्होंने प्रवचन के आयोजन में सहायता की !
फलटण : कृषि तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में प्रवचन
फलटण (जिला सातारा, महाराष्ट्र) : २७ दिसंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती मनीषा बोबडे एवं श्री. मंगेश खंदारे ने कृषि तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर श्रीमती बोबडे ने नवरात्रि के समय होनेवाली अप्रिय घटनाओं को टालकर किस प्रकार से देवी की कृपा संपादन की जा सकती है, इस संदर्भ में शास्त्र विशद किया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘गरबा देवी के गुणगान करने हेतु खेला जाता है; परंतु आज के दिन वो चलचित्र के गानोंपर आधारित खेला जाता है। इस खेल में अनेक विकृतियों के फैलने से देवताओं का अनादर होकर, उससे एक प्रकार से देवी की अवकृपा ही झेलनी पडती है !’’ इस अवसर पर कृषि तंत्रनिकेतन के प्राचार्य श्री. माने, सर्वश्री जाधव, कापसे, अध्यापिका श्रीमती मनीषा गाडे सहित ६० से भी अधिक छात्र उपस्थित थे।
सोलापुर : जीवन संग्राम मंडल की ओर से व्याख्यान के प्रसार हेतु फलक के माध्यम से आवाहन
सोलापुर : यहां के जीवन संग्राम हनुमान मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अनिता बुणगे ने उपस्थित जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के समापन के समय श्री भवानीदेवी का पूजन कर सामूहिक आरती गाई गई। इस अवसर पर ५० से भी अधिक महिलाएं एवं युवक उपस्थित थे, साथ ही कार्यक्रम के अंत में समिति के कार्यकर्ताओं को श्रीफल एवं फुलों का गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्षणचित्र
१. कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जिज्ञासुओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें इस मार्गदर्शन से महत्त्वपूर्ण जानकारी मिल गई !
२. हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रमोद सलगर ने समिति का कार्य एवं उपक्रमों की प्रशंसा की, साथ ही उपस्थित सभी को धर्मशिक्षा का महत्त्व समझ लेकर उसके अनुसार क्रियान्वयन करने का आवाहन किया !
३. जीवन संग्राम मंडल ने फलक लगाकर इस व्याख्यान का प्रसार किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात