#InjusticeOnHindus यह ट्रेंड भारत के पहिले १० ट्विटर ट्रेंडों में ५वें स्थान पर !
मुंबई : आज हिन्दुबहुसंख्यक भारत के अनेक स्थानोंपर हिन्दुओं के साथ अन्याय होता हुए दिखाई देता है। नवरात्रोत्सव से लेकर दीपावली तक हिन्दुओं के विविध त्यौहार बडी मात्रा में मनाए जाते हैं। इस समय में होनेवाली भीड को नियंत्रित करने के उपाय के रूप में दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण-मध्य रेल प्रशासनद्वारा प्लैटफॉर्म टिकटों के मूल्य दोगुने कर दिए हैं। सामान्य रूप से १० रुपए में मिलनेवाला प्लैटफॉर्म टिकट अब २० सितंबर से लेकर २० अक्तूबर की अवधि में २० रुपए में मिलेगा !
एक ओर हज यात्रा के लिए अनुदान दिया जाता है, तो दूसरी ओर हिन्दुओं के त्यौहारों के समय टिकट के मूल्य में बढोतरी की जाती है। इस अन्याय के कारण क्षुब्द हिन्दुओं ने २ अक्तूबर की रात में #InjusticeOnHindus ‘हैशटैग’ लेकर ट्विट्स करना प्रारंभ किया और कुछ ही समय में यह ट्रेंड (ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चित विषय) भारत के पहले १० ट्रेंडों में दिखने लगा। यह ट्रेंड लंबे समय तक भारत में ५ से १०वें स्थानपर था ! इसमें हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधकों ने भी सहभाग लिया।
इस समय केवल रेल प्रशासनद्वारा हिन्दुओं के साथ किए गए अन्याय के विरोध में ही नहीं, अपितु हिन्दुओं पर किए जा रहे आक्रमण, गोरक्षकों की हो रही आलोचनाएं, प्रसारमाध्यम एवं निधर्मियोंद्वारा हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में धारण किए गए मौन का हिन्दुओं ने निषेध किया। इस ट्रेंड के माध्यम से हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में आवाज उठाने का प्रयास किया गया। हिन्दुओं की दुःस्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दुओं ने संघटित होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने की आवश्यकता इस विषय पर भी हिन्दुओं में जागृति की गई। ट्विटर से कुछ हिन्दुओं ने यह मत व्यक्त किया कि #InjusticeOnHindus इस ट्रेंड के माध्यम से यह विषय न्यूनतम ५० लाख लोगों तक पहुंच गया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात