महाराष्ट्र के रायगड जिले में स्थित रोहा शहर में श्री धावीर महाराज शोभायात्रा को पिछले १५६ वर्षों की भव्य परंपरा है । रोहा के ग्रामदैवत की यह शोभायात्रा हिन्दू एकता का प्रतीक है । इस वर्ष १ अक्तूबर को रात ११.३० बजे पुलिस ने अचानक शोभायात्रा में आकर पारंपारिक वाद्य बजाने पर आक्षेप लेकर वादन बंद करवाया । इस कारण रोहा के नागरिक तथा श्री धावीर महाराज के भक्त पुलिस से नाराज हुए आैर ४ अक्तूबर को ‘रोहा बंद’ की पुकार दी गर्इ । सैकडो भक्त तथा नागरिकों ने पुलिस के विरोध में मूक मोर्चा निकालकर हिन्दूआें पर हुए इस अन्याय के विरोध में तहसीलदार को निषेधपत्र दिया ।
यह वार्ता पढकर कुछ सूत्र सामने आते है, जैसे कि . . .
१. हर बार यह देखा गया है कि, जब हिन्दूआें की बात आती है, तो पुलिस उनपर तुरंत कारवार्इ करती है । परंतु यही पुलिस जब मस्जिदों पर लगे अवैध भोंपूआें को निकालने का समय आता है, तो निष्क्रिय हो जाती है ।
२. फेब्रुवारी २०१७ में मुंबर्इ पुलिस ने एक RTI का उत्तर देते हुए कहा था कि, मुंबर्इ उच्च न्यायालय का आदेश होते हुए भी हमने मस्जिदों पर लगे अवैध भोंपूआें के विरूद्ध कारवार्इ नहीं की क्याेंकि इससे कायदा तथा सुव्यवस्था बिगडने की संभावना है । यदि एैसी बात है तो अतिरिक्त पुलिस बल लाकर अवैध भोंपू हटाने के लिए प्रयास क्यों नहीं किए जाते ? इस प्रकार का उत्तर देनेवाली पुलिस क्या जिहादी आतंकवादी आक्रमण तथा दंगों के समय नागरिकों की रक्षा कर पाएगी ?
३. हिन्दूआें की इस दु:स्थिती के लिए हिन्दू ही उत्तरदायी है, क्योंकि उनमें संगठन का अभाव होने के कारण ही कोर्इ भी आता है आैर हिन्दूआें पर आक्रमण करता है, हिन्दूआें को धर्माचरण से रोकने का प्रयास करता है, हिन्दू धर्म तथा देवताआें का अनादर करता है । यह स्थिती बदलने हेतु अब हिन्दूआें ने संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना समय की आवश्यकता बन चुका है, अन्यथा हिन्दूआें का अस्तित्व ही संकट में आ सकता है ।
हिन्दू जनजागृति समिति पिछले कर्इ वर्षों से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु कार्यरत है । यदि आप भी हमसे जुडना चाहते है, तो आगे दिए लिंक पर क्लिक करे : https://www.hindujagruti.org/join