फाल्गुन शुद्ध ७, कलियुग वर्ष ५११३
शिवसेना एवं हिंदु जनजागृति समितिके संयुक्त तत्त्वावधानमें शिवजयंती उत्सव संपन्न !
मुंबई (महाराष्ट्र), १३ मार्च (वृत्तसंस्था) – यहांके आर्थररोड नाकेपर स्थित शिवसेना शाखा क्रमांक १९३ के शाखाप्रमुख श्री.राजेश कुसले एवं उनके सहयोगीयोंके नेतृत्वमें, तथा हिंदु जनजागृति समितिके तत्त्वावधानमें इस वर्ष शिवजयंती उत्सव अत्यधिक उत्साहपूर्ण वातावरणमें संपन्न हुआ । हिंदु जनजागृति समितिद्वारा आयोजित क्रांतिकारीयोंके विषयमें सचित्र जानकारीकी प्रदर्शनी इस शिवजयंती समारोहका विशेष आकर्षण सिद्ध हुआ ।
शिवसेना शाखा क्रमांक १९३ आणि हिंदु जनजागृति समितिके संयुक्त तत्त्वावधानमें शिवजयंतीके एक दिन पूर्व अर्थात ९ मार्च२०१२ से ही ‘शौर्यका स्मरण करें’ इस क्रांतिकारीयोंकी प्रदर्शनीका आयोजन किया गया था । इस प्रदर्शनीका अनावरण शिवसेनाके नगरसेवक श्री. आशिष चेंबूरकर एवं डॉ. योगेश बेलेके हाथों छत्रपती शिवाजी महाराजकी प्रतिमाका पूजन कर एवं नारियल बढाकर किया गया । तत्पश्चात नगरसेवकश्री. चेंबूरकर एवं डॉ. बेलेने संपूर्ण प्रदर्शनी देखकर, छात्रोंको वास्तविक इतिहास सूचित करनेवाली एवं उनमें वीरश्री जागृत करनेवाली यह प्रदर्शनी मुंबईके प्रत्येक विभागमें आयोजित की जानी चाहिए ऐसा अभिमत व्यक्त कर समितिके अगले कार्यके लिए शुभकामनाएं दी । शिवजयंतीके अवसरपर शिवसेना शाखा क्र.१९३ की ओरसे सातरस्ता, बाजारगल्ली परिसरसे छत्रपती शिवाजी महाराजकी विशाल शोभायात्रा निकाली गई । ९ एवं १० मार्चके दिन आयोजित की गई प्रदर्शनीको लोगोंद्वारा प्राप्त बढता प्रतिसाद देखकर शाखाप्रमुख श्री. राजेश कुसलेद्वारा यह प्रदर्शनी और एकदिन रखनेका निर्णय लिया गया । इस अवसरपर शिवसेना शाखाक्र. १९३ के उपशाखा प्रमुख सर्वश्री विलास परब, संजय ठाकुर,सुनील मेस्त्री एवं प्रेमदादा उपस्थित थे ।
शिवसेनाके पदाधिकारियोंद्वारा प्रदर्शनी देखकर व्यक्त किएगए गौरवोद्गार
श्री. सुनील शिंदे, अध्यक्ष, बेस्ट कामगार समिति, शिवसेना नगरसेवक – इस प्रदर्शनीसे शिवाजी महाराज एवंक्रांतिकारीयोद्वारा किए गए संघर्षका स्मरण होता है । यह प्रदर्शनभावी पीढीके लिए एक अमूल्य धरोहर है ।
श्री. अरुण दुधवडकर, शिवसेना नगरसेवक,प्रभाग क्रमांक २११ – समस्त विश्वमें हिंदुस्थानका नामउज्ज्वल करनेवाली क्रांतिकारीयोंकी स्मृतियां आपने प्रदर्शनीकेरुपमें लोगोंतक पहुंचाई हैं, यह प्रशंसनीय है ।
श्री. राजेश कुसले, शाखाप्रमुख, शिवसेना,शाखा क्रमांक १९३ – अत्यधिक जानकारीसे परिपूर्ण ऐसी यहप्रदर्शनी है । इस प्रकारकी प्रदर्शनी प्रत्येक हिंदुद्वारा निश्चित रुपसेदेखी जानी चाहिए । ज्वलंत इतिहास सामान्य लोगोंतक पहुंचानेके आपके प्रयासमें सफलता मिले ऐसी मां जगदंबाकी चरणोंमेंप्रार्थना करता हूं ।
शिवसेना शाखा क्र. १९३ के उपशाखा प्रमुख श्री. विलास परब,श्री. संजय ठाकुर एवं श्री. सुनील मेस्त्रीद्वारा भी समितिके इस उपक्रमको शुभकामनाएं दी गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात